पब्लिश्ड 08:56 IST, January 15th 2025
Weather: रेंगती गाड़ियां, घंटो ट्रेनें लेट, फ्लाइट रूट भी डायवर्ट...कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली-NCR, विजिबिलिटी जीरो
बुधवार को कोहरे ने एक बार फिर दिल्ली और इसके आसपास के इलाके को अपने चपेट में ले लिया है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो गई है।
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे का कहर भी शुरू हो गया है। बुधवार को कोहरे ने एक बार फिर दिल्ली और इसके आसपास के इलाके समेत पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है। विजिबिलिटी जीरो हो गई है। इसका असर सड़कों पर देखने को मिल रहा है। कोहरे के बीच सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई। वहीं, इसका असर ट्रेन और फ्लाइट सेवा पर भी देखने को मिल रहा है।
दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड हो रही है। शीतलहरी और कोहरे का डबल अटैक लोगों को झेलने पड़ रहा है। बुधवार की सुबह दिल्ली-NCR में चारों तरफ सिर्फ धुंध ही धुंध नजर आ रही है। कई जगहों में इतना घना कोहरा है कि विजिबिलिटी जीरो हो गई है। ऐसे में सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी पेरेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी दिल्ली
शीतलहर और तापमान में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे छाया हुआ है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। सड़कों पर नजदीक का भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा, इसलिए सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई चल रही है। हालात ये है कि कई जगह 10 मीटर दूर का भी कुछ नहीं दिख रहा है। ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों को पार्किंग लाइट ऑन कर चलना पड़ा है।
कोहरे की वजह से ट्रेनें घंटों लेट
भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मौसम को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की 50 से अधिक ट्रेनें देरी चल रही है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
IGI एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में देरी
राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप जारी है, कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं। कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं। एडवाइजरी में कहा गया कि जो उड़ानें CAT III तकनीक का अनुपालन नहीं करती हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति जानने के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में धुंध और घने कोहरे की संभावना जताई गई है। सुबह के वक्त कई जगहों पर घना कोहरा देखा जा सकता है। वहीं, IMD ने 15 और 16 जनवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना भी जताई है। 15 जनवरी को सुबह घने कोहरे के बाद दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम या रात को हल्की बारिश हो सकती है।
अपडेटेड 09:14 IST, January 15th 2025