sb.scorecardresearch

Published 23:10 IST, December 24th 2024

Delhi News: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद सर्द हवाओं ने छुड़ाई कंपकपी, कई इलाकों में भारी जाम से बढ़ी परेशानी

दिल्ली-NCR में सोमवार से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी है। मध्य, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों मेंआज शाम को बारिश हुई।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi traffic
दिल्ली में बारिश के बाद ट्रैफिक जाम | Image: PTI/ Representational

Delhi Weather: दिल्ली के मौसम ने अचानक से करवट ली है। शीतलहरी के बीच दिल्ली-NCR के कई इलाकों में मंगलवार शाम को भी बारिश हुई। बीते दो दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश के बाद ठंड में और इजाफा हो गया है। हालांकि, राहत की बात रही है कि बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। मगर बूंदा-बांदी बारिश से ही राजधानी की सड़कों पर देर शाम लंबा जाम लग गया।

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में सोमवार से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी है। मध्य, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में शाम को बारिश हुई। जिससे ठंड में और इजाफा हो गया है। वहीं, बारिश से कई इलाकों लंबा जाम लग गया है। इसका सीधा असर यह हुआ कि लोग अपने दफ्तर से घर काफी लेट से पहुंचे।

बारिश के बाद लगा लंबा जाम

बारिश के बाद दक्षिणी दिल्ली के रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। लोगों को दफ्तर से घर लौटने में जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। आईटीओ, इंडिया गेट सहित कई इलाकों में भी जाम की स्थिति देखने को मिली।

दिल्ली में कब तक होगी बारिश?

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 26, 27 और 28 दिसंबर को भी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान रूक-रूककर तेज बारिश भी हो सकती है। बारिश की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है मगर शहर की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है। दिल्ली में शाम सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 358 दर्ज किया गया, जो सुबह 398 था।

तापमान में गिरावट 

राजधानी दिल्ली के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से अधिक है। दिन में आसमान में बादल छाए रहे। वहीं, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा।रात के तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है।

पहाड़ों में बर्फबारी

दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश के बाद पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई है।  वहीं कश्मीर में भीषण शीतलहर जारी रही और पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया।वहीं, हिमाचल प्रदेश में शिमला और आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जिसके कारण राज्य में 30 सड़कें बंद हो गईं। हिमाचल प्रदेश में करीब 12 सालों के बाद दिसंबर के महीने में बर्फबारी देखने को मिली है। 

यह भी पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली चुनावों में नीतीश की होगी एंट्री! JDU का खुलासा
 

Updated 23:10 IST, December 24th 2024