पब्लिश्ड 19:51 IST, September 4th 2024
Delhi MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में AAP को बड़ा झटका, 12 में 7 जोन में BJP ने फहराया परचम
Delhi News: बीजेपी ने 12 जोन में से 7 जोन में जीत हासिल की है और AAP को 5 सीट पर जीत मिली है। BJP के अब स्टैंडिंग कमेटी में 9 मेंबर हो गए हैं।
Delhi MCD Ward Committee Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) वार्ड समिति चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी ने 12 जोन में से 7 जोन में जीत हासिल की है और AAP को 5 सीट पर जीत मिली है। नगर निगम की प्रभावशाली स्टैंडिंग कमेटी के स्ट्रक्चर में बदलाव होंगे है। इसलिए यह चुनाव बेहद अहम हैं। स्टैंडिंग कमेटी नगर निगम में प्रशासनिक और वित्तीय मामलों को देखती है। BJP के अब स्टैंडिंग कमेटी में 9 मेंबर हो गए हैं।
स्टैंडिंग कमेटी का नेतृत्व अब बीजेपी के पास आ गया है। इसकी निगरानी एलजी करेंगे। बीजेपी के 7 सदस्य क्षेत्रों से निर्वाचित हुए इनके अलावा 2 सदस्य हाउस से चुने गए हैं। दूसरी ओर AAP के 5 सदस्य क्षेत्रों से जीते हैं और 3 सदस्यों को पार्टी हाउस से निर्वाचित करने में सफल रही है। स्टैंडिंग कमेटी में AAP के कुल 8 सदस्य हो गए हैं। इस चुनाव में पार्षद क्षेत्रीय स्तर की 12 वार्ड समितियों में से नौ के लिए एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और MCD की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली संस्था स्थायी समिति में एक-एक सदस्य को चुनने के लिए मतदान हुए था।
3 जोन में नहीं हुए चुनाव
तीन जोन - करोल बाग, सिटी एसपी और केशव पुरम में चुनाव नहीं हुए क्योंकि बीजेपी और आप में से किसी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। करोल बाग जोन से आप पार्षद राकेश जोशी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है जबकि ज्योति गौतम और अंकुश नारंग को क्रमश: उपाध्यक्ष पद तथा स्थायी समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है। भाजपा ने यहां अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।
इसी तरह से सिटी एसपी जोन में बीजेपी के उम्मीदवार नहीं उतारे जाने के कारण AAP उम्मीदवार मोहम्मद सादिक, किरण बाला और पुनरदीप सिंह साहनी को निर्विरोध क्रमश: वार्ड समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर चुना गया। रोहिणी में AAP की सुमन अनिल राणा ने बीजेपी की अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की जबकि उपाध्यक्ष एवं स्थायी समिति के सदस्य पदों पर बीजेपी के अपने उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के कारण इन पदों पर धर्मरक्षक और दौलत ने जीत दर्ज की। पश्चिम जोन में बीजेपी ने तीनों पदों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए।
लंबे समय से था इंतजार
साल 2022 में MCD के एकीकरण के बाद पहली बार वार्ड समिति का चुनाव हो रहा है। यह चुनाव काफी समय से लंबित था। सत्तारूढ़ AAP और विपक्षी दल बीजेपी के बीच राजनीतिक गतिरोध के कारण चुनाव नहीं हो सका और मामला अदालत में विचाराधीन था। दोनों पार्टियों में टकराव की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने मध्य दिल्ली में स्थित सिविक सेंटर में और उसके आस-पास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी को तैनात किया गया था।
(भाषा इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
ये भी पढ़ें: Kolkata Doctor Rape: गिरफ्तारी के बाद संदीप घोष को सस्पेंड करने में इतना समय क्यों लगा? TCM का जवाब
अपडेटेड 20:06 IST, September 4th 2024