Published 17:27 IST, July 28th 2024
3 मौत के बाद खुल गई MCD की 'गहरी नींद', कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति होगी गठित
3 होनहार छात्रों की मौत के बाद अब दिल्ली MCD की नींद भी टूट गई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ MCD कार्रवाई शुरू करेगी।
Advertisement
Delhi News: दिल्ली कोचिंग हादसे के खिलाफ छात्र जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने IAS कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज की परमिशन थी, लेकिन वहां नियमों का उल्लंघन कर लाइब्रेरी चलाई जा रही थी। बीजेपी का आरोप है कि MCD की लापरवाही से ये हादसा हुआ है और दिल्ली सरकार दोषी है।
दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर में पानी भरने की घटना की जांच करने के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की है और जांच के लिए कई टीम गठित की हैं। वहीं 3 होनहार छात्रों की मौत के बाद अब दिल्ली MCD की नींद भी टूट गई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ MCD कार्रवाई शुरू करेगी। इसके लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी। हादसे पर गुस्साए छात्रों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे रोड ब्लॉक कर दिया है। प्रदर्शनकारी छात्र वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए थे।
राजेंद्र नगर के कई कोचिंग सेंटर बंद
ओल्ड राजेंद्र नगर में सुरक्षा इंतजाम के बिना हजारों बच्चों की जिंदगियों से यूं ही सरेआम खिलवाड़ हो रहा है, नतीजा ये हुआ कि सिस्टम बदलने की चाह में घर छोड़कर आए तीन छात्र सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ गए। तीन छात्रों की मौत के बाद राजेंद्र नगर में कई कोचिंग संस्थानों ने अगले 2 से तीन दिनों के लिए कक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसके लिए छात्रों को व्हाट्सएप्प पर मैसेज कर अपडेट किया जा रहा है।
मरने वाले स्टूडेंट्स के नाम
IAS कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वालों स्टूडेंट्स के नाम आए सामने आए हैं। श्रिया, नवीन और तानिया की इस हादसे में मौत हो गई है। हादसे के दौरान वहां मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि वक्त रहते अगर बच्चों को बचाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। उन्होंने बताया, ‘बेसमेंट से पानी निकालने के लिए 4 घंटे तक कोई नहीं आया। बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चलाना अलाउड नहीं है फिर भी यहां लाइब्रेरी चल रही थी।
ये भी पढ़ें: Delhi: बेसमेंट में कोचिंग चलाने का ऑर्डर नहीं, फिर लाइब्रेरी क्यों? जानिए FIR रिपोर्ट में क्या है
17:15 IST, July 28th 2024