Published 12:19 IST, December 25th 2024
'वाह रे फर्जीवाल...', दिल्ली में किस विवाद में फंस गए अरविंद केजरीवाल? BJP नेताओं ने भी लपेटा
संजीवनी और महिला सम्मान योजना को लेकर दिल्ली में नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी के नेताओं ने योजनाओं को लेकर हुए खुलासे के बाद केजरीवाल और आतिशी को घेरा है।
Delhi News: अरविंद केजरीवाल दिल्ली के चुनावों में संजीवनी पाने और अपने सम्मान के लिए दो बड़ी योजनाएं लेकर आए। एक महिला सम्मान योजना और दूसरी संजीवनी योजना। हालांकि दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले इन योजनाओं को लेकर अरविंद केजरीवाल एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली में योजनाओं को लेकर हुए खुलासे के बाद केजरीवाल और आतिशी को घेर लिया है।
अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों महिलाओं के लिए सम्मान योजना के तहत राशि को 2100 रुपये करने का ऐलान किया और बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की थी। दिल्ली में इन योजनाओं के रजिस्ट्रेशन भी शुरू करा दिए गए थे। हालांकि दिल्ली सरकार के ही अलग-अलग विभागों ने केजरीवाल का भांडा फोड़ दिया है और ऐसी किसी तरह की योजना से इनकार किया है। इससे केजरीवाल और उनकी पार्टी निशाने पर आ गई है।
केजरीवाल पर भड़के BJP के नेता
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने 'X' पर लिखा- ‘केजरीवाल कितना बड़ा फ्रॉड कर रहे हैं दिल्ली की बहनों के साथ। एक तरफ केजरीवाल महिलाओं के फॉर्म भरवा रहे हैं, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार का आज के अखबारों में नोटिस देखिए। दिल्ली सरकार खुद विज्ञापन दे रही है कि ऐसी कोई योजना नहीं और ये फॉर्म फर्जी हैं। वाह रे फर्जीवाल।’
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कहते हैं- 'आज दिल्ली की जनता इस खबर से हैरान है कि दिल्ली सरकार का विभाग विज्ञापन जारी कर रहा है कि ये धोखाधड़ी है और दिल्ली की जनता इससे सावधान रहे। ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और ऐसी कोई योजना नहीं है। अरविंद केजरीवाल इतना नीचे गिर गए हैं कि वो दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे हैं। अब ये बात सामने आ रही है कि जो लोग हस्ताक्षर कर रहे हैं उनके खातों से पैसे निकाले जा सकते हैं। आतिशी चुप क्यों हैं, वो मुख्यमंत्री हैं।'
दिल्ली बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है- 'अरविंद केजरीवाल बहुत बड़े जालसाज हैं। जब वे फॉर्म भरवा रहे थे, तब उनके अपने विभाग (दिल्ली सरकार का महिला एवं बाल विकास) ने स्पष्ट किया कि 2100 रुपये भत्ता देने की ऐसी कोई योजना नहीं है। इस योजना के लिए फॉर्म भरवाने वाले निजी लोग हैं, जो अवैध रूप से डेटा एकत्र करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।'
क्या है पूरा मामला समझिए?
दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी जैसी कोई योजना नहीं है। दिल्ली सरकार ने इसको लेकर नोटिस जारी किए हैं। केजरीवाल ने चुनावों से पहले इन योजनाओं की घोषणा की थी। दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा कि 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' जैसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है, इसलिए इस गैर-मौजूद योजना के तहत पंजीकरण के लिए फॉर्म और आवेदन स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता। कोई भी निजी व्यक्ति और राजनीतिक दल, जो इस योजना के नाम पर फॉर्म और आवेदन एकत्र कर रहा है या आवेदकों से जानकारी एकत्र कर रहा है, वो धोखाधड़ी कर रहा है और उसके पास कोई अधिकार नहीं है।
इसी तरह दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने संजीवनी योजना को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। पब्लिक नोटिस में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने लिखा- ‘ये सूचित किया जाता है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के पास आज तक कोई भी संजीवन योजना अस्तित्व में नहीं है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने न तो किसी स्वास्थ्य अधिकारी या किसी अन्य व्यक्ति को बुजुर्ग नागरिकों से ऐसी व्यक्तिगत जानकारी और डेटा एकत्र करने के लिए अधिकृत किया है, न ही विभाग इस संबंध में कोई कार्ड प्रदान कर रहा है।’
Updated 12:19 IST, December 25th 2024