Published 10:52 IST, December 23rd 2024
Delhi में आज से महिला सम्मान और संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन, ये होगा प्रोसेस; जान लें जरूरी बातें
महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे। वहीं, संजीवनी योजना के अंतर्गत दिल्ली में बुजुर्गों का फ्री में इलाज होगा।
Delhi News: दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आज (23 दिसंबर) से शुरू होने जा रहे है। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन ही ऐलान करते हुए बताया था कि AAP कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभार्थियों का इन योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करेंगे।
बता दें कि दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने इन योजनाओं की घोषणा की है। दिल्ली चुनाव में AAP जीतती है तो महिला सम्मान योजना के तहत राशि बढ़ाकर 2100 रुपये हर महीने महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे। वहीं, संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का दिल्ली के सभी अस्पतालों में मुफ्त में इलाज होगा।
घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे AAP कार्यकर्ता
अरविंद केजरीवाल ने रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करने की घोषणा करते हुए रविवार (22 दिसंबर) को कहा था कि हमारी टीम घर-घर जाकर इन योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास दिल्ली का वोटर कार्ड होना जरूरी है।
उन्होंने कहा था कि टीम आए तो वोटर कार्ड तैयार रखें। साथ ही यह भी चेक कर लें कि कहीं आपका नाम वोटर लिस्ट से कट न गया हो। ऐसा हो तो टीम को बताएं तो तुरंत हम आपका नाम जुड़वा देंगे।
क्या है महिला सम्मान योजना?
जान लें कि 2024-25 के बजट में AAP द्वारा इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया था। हाल ही में योजना के तहत राशि बढ़ाने की भी घोषणा की गई। केजरीवाल ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटी तो राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी।
किस-किसको मिलेगा महिला सम्मान योजना का लाभ?
- इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच होगी और पिछले 5 साल से दिल्ली में रह रही होंगी।
- इसके अलावा लाभार्थी महिला के परिवार की आय तीन लाख रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए।
- एक शर्त यह भी रखी गई है कि परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी या फिर सार्वजनिक प्रतिनिधि नहीं - होना चाहिए। ऐसा होने पर महिलाओं को योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा।
- साथ ही परिवार में कोई भी व्यक्ति आयकर या GST न देता हो।
- अगर लाभार्थी को अन्य सरकारी कार्यक्रमों से पहले से कोई वित्तीय सहायता मिल रही है, तो वह इस योजना के तहत लाभ नहीं उठा सकेंगी।
क्या है संजीवनी योजना?
हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में संजीवनी योजना का ऐलान किया है। योजना के अंतर्गत 60 साल से ऊपर के बुर्जुगों का दिल्ली के सभी अस्पतालों में फ्री इलाज होगा, चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट। साथ ही इलाज के लिए कोई लिमिट भी नहीं रखी गई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा दांव, अब दलित छात्रों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान
Updated 10:52 IST, December 23rd 2024