Published 08:16 IST, August 18th 2024
Hit and Run: मर्सिडीज चालक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर मौत; दिल्ली के आश्रम में दर्दनाक हादसा
Delhi Hit and Run Case: साउथ ईस्ट दिल्ली के आश्रम इलाके में तेज रफ्तार में चल रहे एक मर्सिडीज कार ड्राइवर ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
Delhi Hit and Run Case: साउथ ईस्ट दिल्ली के आश्रम इलाके में शनिवार सुबह हिट एंड रन केस देखने को मिला, तेज रफ्तार में चल रहे एक मर्सिडीज कार ड्राइवर ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार राजेश की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने घटना की FIR दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस तेजी से मामले की जांच में जुटी हुई है।
पिछले महीने नजफगढ़ में कार की हुई टक्कर
दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पिछले महीने नजफगढ़ रोड पर पिलर नंबर 412 के पास एक तेज रफ्तार कार ने 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला अमरजीत कौर को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 281/106 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर, I-20 कार को जब्त कर लिया है।
दिल्ली में नहीं थम रहा अपराध
जाफराबाद के चौहान बांगर में 13 अगस्त को हुई छोटा रिजवान की हत्या गैंगवार में हुई थी। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिब (18) के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में साहिब ने खुलासा किया है कि हाशिम बाबा के करीबी गुर्गे अनस ने सुहेल को छोटा रिजवान की हत्या की सुपारी दी थी।
वहीं एक और गंभीर घटना में दिल्ली में एक मकान मालिक के 22 वर्षीय बेटे ने 11 साल की बच्ची के साथ दुषकर्म किया। पुलिस के अनुसार यह घटना तब हुई जब आरोपी ने बच्ची को टेलीविजन देखने के बहाने अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ जोर-जबरदस्ती की। आरोपी ने बच्ची को इस घटना की जानकारी किसी को देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा चुनाव: BJP नेता किरण चौधरी ने किसानों, पानी और रोजगार को बताया मुख्य मुद्दा
Updated 12:56 IST, August 18th 2024