पब्लिश्ड 23:25 IST, September 6th 2024
Delhi Crime: शर्मसार हुआ गुरु शिष्या का रिश्ता! टीचर ने किया स्कूल में 11 साल की बच्ची का यौन शोषण
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा कक्षा में 11 वर्षीय एक छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है।
Delhi Crime: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक द्वारा कक्षा में 11 वर्षीय एक छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया जिसे लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्य और उनके पड़ोसियों ने पुलिस थाने के बाहर एकत्र होकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़िता के पिता के अनुसार उनकी बेटी ने दोपहर में उन्हें फोन करके बताया कि उसके खेल शिक्षक ने कक्षा में उसे अनुचित तरीके से छुआ तथा धमकी भी दी।
पीड़िता के पिता के मुताबिक उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क किया और स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:25 IST, September 6th 2024