Published 10:14 IST, December 12th 2024
Delhi:दोस्तों के साथ पार्क में आग सेक रहे बॉडी बिल्डर को बदमाशों ने गोलियों से किया छन्नी,हालत गंभीर
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक में देर रात अज्ञात बदमाशों ने बॉडी बिल्डर रवि पर कई राउंड गोलिया बरसा दी।
साहिल भावरी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो जा रहे हैं। पूर्वी दिल्ली में ऐसा ही ताजा मामला देखने को मिला है। बदमाशों के निशाने पर इस बार अवार्ड विनर बॉडी बिल्डर रवि कुमार थे।
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक में देर रात अज्ञात बदमाशों ने बॉडी बिल्डर रवि पर कई राउंड गोलिया बरसा दी। रवि अपने दोस्तों के साथ पार्क में बैठकर हुआ था और लकड़ी जलाकर आग सेक रहा था, तभी कुछ बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उस पर कई राउंड गोलियां चला दी।
बदमाशों ने दागी 3 से ज्यादा गोलियां
गंभीर हालत में रवि को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा कि बदमाशोंं ने उसे 3 से ज्यादा गोली मारी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रवि त्रिलोक पुरी का रहने वाला है। उसे बॉडी बिल्डिंग का शौक है, बॉडी बिल्डिंग में वह कई अवार्ड भी जीत चुका है। परिवार से बातचीत कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि रवि की किसी से रंजिश तो नहीं चल रही थी।
2 लोग पुलिस हिरासत में
रवि के होश में आने पर पुलिस उनका ब्यान दर्ज करेगी पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगाला जा रहा है। इसके अलावा जो लोग वारदात के समय मौके पर मौजूद थे सभी के ब्यान दर्ज किए जा रहे है। पुलिस ने इस मामले मे 2 लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों की पहचान रोहित और राहुल के रूप मे हुई है। इनके साथ सुनील उर्फ गोलू नाम का एक और शूटर था जिसकी रवि के साथ पुरानी रंजिश थी।
Updated 10:35 IST, December 12th 2024