sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:47 IST, September 28th 2024

Delhi: 4 बेटियां, चारों दिव्यांग, पिता ने सबके साथ की खुदकुशी; एक साल पहले पत्‍नी की हुई थी मौत

दिल्ली के बसंत कुंज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी चार बेटियों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Police
Delhi Police | Image: PTI

दिल्ली के बसंत कुंज से सनसनी मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, चारों बेटियां दिव्यांग थी। मामला बसंत कुंज के रंगपुरी गांव का है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस फ्लैट पर पहुंची। फ्लैट अंदर से बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा चारों लोगों के शव पड़े थे।

वसंत कुंज साउथ के रंगपुरी गांव में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सूचना मिलने पर फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को निकाला। चारों बेटियां दिव्यांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं।

पिता ने 4 बेटियों के साथ की खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार को दिल्ली के बसंत कुंज केरंगपुरी गांव की है, जहां एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सूचना मिलने पर फ्लैट पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शवों को निकाला। चारों बेटियां विकलांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं।

चारों बेटियां के विकलांग होने से परेशान था पिता

डीसीपी रोहित मीना के मुताबिक, वसंत कुंज साउथ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। 50 साल का हीरा लाल परिवार सहित रंगपुरी गांव स्थित किराए के मकान में रहता था। पत्नी की एक साल पहले ही कैसर से मौत हो गई थी। अब परिवार में 18  साल की बेटी नीतू, 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और आठ साल की बेटी निधि थे। चारों बेटियां विकलांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं।

कारपेंटर का काम करता था शख्स

मृतक हीरालाल वसंत कुंज स्थित स्पाइनल इंजरी हॉस्पिटल में कारपेंटर का काम करता था। उसके ऊपर ही बच्चियों की देखरेख की जिम्मेदारी थी। शुक्रवार को हीरालाल के फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई। इस पर सड़क के दूसरी तरफ स्थित मकान के एक शख्स ने पुलिस को फोन कर बदबू आने की जानकारी दी। जब वसंत कुंज साउथ पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार कई दिन से दिखाई नहीं दिया है।

मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

इस पर पुलिस ने मकान मालिक और अन्य लोगों की उपस्थिति में दरवाजा तोड़ा तो अंदर से भीषण बदबू आनी शुरू हुई। जब पुलिस  ने कमरे में प्रवेश किया तो पहले कमरे के बेड पर हीरालाल का शव पड़ा था। वहीं, दूसरे कमरे में चारों बेटियों के शव बिस्तर पर पड़े थे। FSL की टीम को मौके से सबूत जमा करने के लिए बुलाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार परिवार ने सल्फास खाकर खुदकुशी की है। पुलिस को इस बाबत सबूत भी मिले हैं।

पुलिस ने दिल्ली में रहने वाले हीरालाल के बड़े भाई जोगिंदर को घटना की सूचना दे दी थी। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन बेटियों की विकलांगता को वजह माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Delhi से बड़ी खबर, बदमाशों ने कार शोरूम पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

अपडेटेड 08:06 IST, September 28th 2024