पब्लिश्ड 16:13 IST, August 28th 2024
दिल्ली: कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत का मामला, कोर्ट ने SUV की जांच के लिए CBI को दिया और समय
कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में बारिश के पानी में डूबने से तीन छात्रों की मौत के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने एसयूवी की जांच के लिए सीबीआई को और समय दिया
दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में बारिश के पानी में डूबने से तीन छात्रों की मौत के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने एसयूवी की जांच के लिए सीबीआई को और समय दिया है। राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी।
सीबीआई ने एसयूवी के निरीक्षण की स्थिति रिपोर्ट कोर्ट में दायर की थी। रिपोर्ट में CBI ने कहा कि IIT दिल्ली के प्रोफेसरों की टीम ने वाहन और इमारत के गेटों का निरीक्षण किया है। CBI ने कहा IIT दिल्ली के प्रोफेसर से इंस्पेक्शन कराया जा चुका है अब मोटर विकिल इंस्पेक्टर से इंस्पेक्शन कराना है।
वहीं एसयूवी चालक मनोज कथूरिया ने एसयूवी को छोड़ने की मांग की है।
कोचिंग सेंटर के CEO अभिषेक गुप्ता की याचिका खारिज
दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग इंस्टीट्यूट में तीन छात्रों की मौत का मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने कोचिंग सेंटर के CEO अभिषेक गुप्ता द्वारा दायर याचिका को खारिज किया। अभिषेक गुप्ता ने याचिका दाखिल कर कक्षाओं का संचालन फिर से शुरू करने के लिए भवन परिसर खोलने की इजाजत देने की मांग की थी।
ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में 3 बच्चों की मौत
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में 3 बच्चों की मौत के बाद पूरा देश सदमे में है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे? तो चलिए आपको बताते हैं कि बारिश की वजह से कोचिंग के बेसमेंट अचानक से सीवर फट गया और बेसमेंट में पानी भर गया। इस हादसे के बाद बेसमेंट में पानी भर गया।
हादसे के वक्त लाइब्रेरी में 25-30 से भी ज्यादा छात्र मौजूद थे। दिल्ली अग्निशमन दल के प्रवक्ता ने बताया कि शाम को लगभग 7 बजे राव IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने की खबर मिली जिसके बाद तुरंत हम मौके पर पहुंचे वहां देखा कि बेसमेंट पूरी तरह पानी में डूब चुका था। कई छात्र लापता थे बाद में पंप लगाकर पानी निकाला गया तो हादसे में हुई मौतों का पता चला।
अपडेटेड 16:16 IST, August 28th 2024