पब्लिश्ड 10:19 IST, August 12th 2024
VIDEO: भारत की बुराई सुन भड़का कैब ड्राइवर, आधी रात पाकिस्तानी कपल को सड़क पर उतारा और बता दिया सच
राजधानी दिल्ली में एक कैब चालक ने पाकिस्तानी नागरिक और उसकी गर्लफ्रेंड को देर रात करीब 12 बजे बीच सड़क कार से उतार दिया।
राजधानी दिल्ली में एक कैब चालक ने पाकिस्तानी नागरिक और उसकी गर्लफ्रेंड को देर रात करीब 12 बजे बीच सड़क कार से उतार दिया। दरअसल पाकिस्तानी मूल के शख्स और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ कैब ड्राइवर की नोंकझोंक हो गई थी। पाकिस्तानी नागरिक भारत और दिल्ली के अपमान में कुछ बातें कही थीं।
जो कैब ड्राइवर को नागवार गुजरी। इसी के चलते उसने कपल को बीच सड़क उतार दिया और चला गया। मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो दिल्ली के किस इलाके का है फिलहाल पता नहीं चल सका है। वहीं वीडियो की सच्चाई की पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता है।
क्या है पूरा मामला
कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा 'एक्स' पर पोस्ट किए एक मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर ने दिल्ली और भारतीय को भला-बुरा कहने का पहले तो विरोध किया, लेकिन जब कार में बैठे पाकिस्तानी शख्स इस पर उससे बहस करने लगे कि उन्होंने भारत और भारतीयों को कोई गाली नहीं दी है। वे बस भारतीयों और दिल्ली वालों को मतलबपरस्त कह रहे थे।
इस पर मामला और बिगड़ गया और ड्राइवर ने उनसे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर पहले तो उन्हें समझाने की कोशिश की। जब उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो वह इस कदर भड़क गया कि उसने आधी रात को ही उन दोनों को बीच सड़क पर कार से नीचे उतार दिया।
ड्राइवर ने भी सुना दी खरी-खरी
जानकारी के मुताबिक घटना बीते 11 अगस्त देर रात हुई। वीडियो में ड्राइवर को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। वो भी पाकिस्तानी कपल को खरी-खरी सुना रहा है। वहीं घटना को रिकॉर्ड कर रही महिला ने जवाब देते हुए कहा, "यह आदमी हमें रात के 12:30 बजे सड़क पर छोड़ गया है। यह मोदीजी का भारत है।" इसके बाद ड्राइवर ने दोनों को खूब सुनाया और सड़क पर उतार कर चला गया।
वीडियो में ड्राइवर के भड़कने से पहले कैब के अंदर हुई बहस भी कैद है। पीछे की सीट पर बैठी महिला द्वारा बनाए गए वीडियो में ड्राइवर को उसके साथ बैठे पुरुष यात्री द्वारा कही गई बात पर आपत्ति जताते दिखाया गया है। ड्राइवर ने यात्री को अपनी जबान पर लगाम लगाने की चेतावनी दी थी।
इसे भी पढ़ें- 5 KG आलू मतलब 5 हजार रुपए...यूपी का दारोगा कोडवर्ड में खेलता था रिश्वत का खेल; 'घी' की भी थी डिमांड
अपडेटेड 10:19 IST, August 12th 2024