sb.scorecardresearch

Published 19:24 IST, December 7th 2024

Delhi: अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ हो कार्रवाई, मुस्लिम मौलवियों ने LG वीके सक्सेना से की मुलाकात

दिल्ली पुलिस और एमसीडी को ऐसे लोगों द्वारा सरकारी भूमि, फुटपाथ, उद्यान और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए हर प्रकार के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया जाना चाहिए।

Follow: Google News Icon
  • share
vk saxena
अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ हो कार्रवाई, मुस्लिम मौलवियों ने LG वीके सक्सेना से की मुलाकात | Image: @ANI

हजरत निजामुद्दीन दरगाह क्षेत्र के मौलवियों और निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात कर शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने तथा उन्हें वापस भेजने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की मांग की। राज निवास ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की।

सक्सेना को सौंपे गए पत्र में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति और उस देश में मौजूदा हालात चिंताजनक हैं। प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी प्रतिष्ठान में नौकरी या किराये पर आवास नहीं दिया जाना चाहिए।

उन्होंने साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को ऐसे लोगों द्वारा सरकारी भूमि, फुटपाथ, उद्यान और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किए गए हर प्रकार के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया जाना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि अगर उन्हें आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र जैसे कोई भी दस्तावेज जारी किए गए हैं, तो उन्हें तुरंत रद्द कर दिया जाना चाहिए।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इन लोगों को शरण देने वाले हर धार्मिक स्थल को भी उन्हें बेदखल कर देना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ऐसे घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था को लेकर BJP पर साधा निशाना
 

Updated 19:24 IST, December 7th 2024