पब्लिश्ड 22:57 IST, June 7th 2024
Weather: दिल्ली के मौसम में रोज हो रहा बदलाव, धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की फिर बनी संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Delhi Weather: मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में देर शाम 50 से 60 किलोमीटर रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी ने कहा कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शहर के मौसम में बदलाव आया है। आईएमडी की एक बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया। सापेक्षिक आर्द्रता 25 से 46 प्रतिशत के बीच रही।
मौसम विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:19 IST, June 7th 2024