पब्लिश्ड 23:01 IST, November 30th 2024
Delhi: हेड कांस्टेबल की फाड़ी वर्दी, धारदार हथियार से सीने पर हमला… एनकाउंटर के बाद बदमाश गिरफ्तार
बदमाश ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
Delhi News: दिल्ली में कई जघन्य अपराधों के आरोपी एक व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि न्यू उस्मानपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल आजाद अख्तर ने गश्त के दौरान शुक्रवार को गौतम विहार पुलिस चौकी में मोहम्मद आदिल (35) को पूछताछ के लिए बुलाया। इस बीच, आदिल का भाई ‘बावला’, जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, कुछ महिलाओं के साथ पुलिस चौकी पर आया और अख्तर के साथ मारपीट करने लगा।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) राकेश पावरिया ने बताया, ‘‘बावला ने अख्तर की वर्दी फाड़ दी और आदिल ने धारदार हथियार से उनके सीने पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद वे सभी लोग मौके से भाग गए।’’ डीसीपी ने बताया कि अख्तर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 221 (लोक सेवक के काम में बाधा डालना), धारा 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), धारा 109 (1) (हत्या का प्रयास) और धारा 3 (5) (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि आदिल न्यू उस्मानपुर में यमुना खादर के पास छिपा हुआ है। टीम मौके पर पहुंची और उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि हालांकि, आदिल ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आदिल भी घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: 'धर्म देखकर राहुल-अखिलेश की आंखों में आते हैं आंसू', संभल हिंसा को लेकर कपिल मिश्रा का पलटवार
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:01 IST, November 30th 2024