Published 10:27 IST, September 30th 2024
केजरीवाल के आदेश के बाद सड़कों पर उतरे दिल्ली के मंत्री और CM आतिशी, दिवाली से पहले होगा ये बड़ा काम
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ सोमवरा को सुबह-सुबह सड़कों पर उतरीं।
राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह-सुबह सड़कों पर अलग ही नजारा देखने को मिला। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) अपनी पूरी कैबिनेट के साथ सड़कों पर उतरीं। मंत्री, विधायक और AAP नेताओं ने हर विधानसभा क्षेत्रों में टूटी हुई सड़कों का जायजा लिया। मॉर्निंग वॉक के लिए निकले शहर के लोग अहले सुबह सीएम को सड़कों पर देखकर भौचक्के रह गए। इस दौरान मंत्रियों और विधायकों ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और टूटी सड़कों का जल्द मरम्मत करने का भरोसा दिलाया।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने ओखला तो मंत्री गोपाल राय ने बाबपुर, सौरभ भारद्वाज ने गणेश नगर और मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज इलाके में में टूटी हुई सड़कों का जायजा लिया। दिल्ली में PWD की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की दिशा में सोमवार सुबह 6 बजे से दिल्ली सरकार का पूरा कैबिनेट ग्राउंड जीरो पर उतरकर सड़कों का निरीक्षण कर रहा है। रविवार को हुई मंत्रियों की बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली की सड़कें युद्धस्तर पर गड्ढामुक्त कराई जाएंगी।
अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को लिखी चिट्ठी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दो दिन लगातार मैंने और AAP पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों के सड़का का निरीक्षण किया। दिल्ली की सड़कों का बहुत बुरा हाल है जगह-जगह टूटी हुई हैं। अरविंद केजरीवाल जी ने मुझे एक पत्र दिया और आह्वान किया कि दिल्ली की सड़के जल्द से जल्द ठीक हो। आज दिल्ली के सारे मंत्री दिल्ली के सड़कों का निरीक्षण करने के लिए उतरे हुए हैं ये फैसला कल की बैठक में हुआ था। आने वाले 3-4 हफ्ते में सभी सड़कों को बनाया जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी हम दिल्ली वालों को गड्ढा मुक्त दिल्ली दिवाली तक दे सके।
बारिश के बाद टूटी दिल्ली की सड़कें-गोपाल राय
मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर इलाके में सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा,दिल्ली में बारिश के बाद जगह-जगह सड़कों में गड्ढे हुए हैं। जब से इन्होंने अरविंद केजरीवाल जी को जेल में डाला तब से दिल्ली की सड़कों की हालत बेकार कर दिया। हमने खुद निर्णय लिया कि हम सड़कों का दौरा करेंगे और सड़कों को जल्द से जल्द बनाया जाए।
दिवाली तक दिल्ली की सड़कें होगी ठीक
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और AAP नेता मनीष सिसौदिया ने पटपड़गंज क्षेत्र में सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा, अरविंद केजरीवाल जी के निर्देशों पर दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री दिल्ली की सड़कों पर उतरे। बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगह के सड़कों में दिक्कतें आई हैं और अब कोशिश है कि उन सड़कों को ठीक कराई जाए। हमने निरीक्षण किया और निर्देश दिए हैं कि कुछ दिनों के अंदर ये सड़के ठीक हो जाए। अक्टूबर महीने में ये सड़कें ठीक हो जाएंगीं।
दिल्ली की सीएम आतिशी समेत तमाम मंत्रियों और विधायकों ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और टूटी सड़कों का जल्द मरम्मत करने का भरोसा दिलाया। CM आतिशी ने आश्वासन दिया है कि इस बार दिवाली तक दिल्ली को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए युद्धस्तर पर काम भी शुरू कर दिया गया है।
Updated 10:27 IST, September 30th 2024