Published 14:55 IST, November 3rd 2024
कार चालक की इतनी हिम्मत! दिल्ली पुलिस के जवानों को बोनट पर लटका 100 मीटर घसीटा; डरा देने वाला Video
दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट इलाके एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक कार की बोनट पर दो ट्रैफिक पुलिस कर्मी लटके हुए हैं।
Delhi News: दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट इलाके एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक कार की बोनट पर दो ट्रैफिक पुलिस कर्मी लटके हुए हैं। इस दौरान कार चालक तेज ड्राइविंग करते हुए बचने कोशिश करता दिखाई दे रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार है जो यूटर्न लेने की कोशिश कर रही है। इस दौरान पुलिसकर्मी कार चालक को रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि कार चालक रोकने की बजाय भगाने की फिराक में है। ऐसे में पुलिसकर्मी भी अपनी जान बचाने के लिए कार की बोनट पर लटक जाते हैं।
कब की है यह घटना?
यह घटना शनिवार शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे के आसपास की है। इस वायरल वीडियो में एक गाड़ी के बोनट पर दिख रहे दो पुलिसकर्मियों में से एक एएसआई और दूसरा हेड कांस्टेबल बताया जा रहा है। दोनों ही कार को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन कार चालक बेतहाश कार को चलाया जा रहा है। कार चालक दोनों पुलिसकर्मियों को लटकाकर करीब 100 मीटर तक घसीटता है। आखिर में कार चालक दोनों को गिराकर गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो जाता है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा गाड़ी का नंबर सामने आ चुका है। इसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
फिलहाल इस वीडियो को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब दिल्ली में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा।
यह भी पढ़ें: पकड़ा गया चोर फहीम, सिर्फ सोना चुराता फिर गर्लफ्रेंड को नचाता और राख बनाकर... हैरान करने वाला खुलासा
Updated 14:56 IST, November 3rd 2024