Published 09:57 IST, October 20th 2024
Delhi: रोहिणी में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट, टूट गए आसपास के घरों और कारों के शीशे; मचा हड़कंप
दिल्ली के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल बाउंड्री वॉल के पास धमाके की तेज आवाज सुनी गई है।
Delhi News: दिल्ली के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल बाउंड्री वॉल के पास धमाके की तेज आवाज सुनी गई है। धमाके की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके के तुरंत बाद धुएं का एक बड़ा गुबार देखा गया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस ने धमाके का कारण जानने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके की असल वजह का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। डीसीपी ने कहा कि विशेषज्ञ टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।
टूट गए कारों के शीशे
सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए हैं। सीआरपीएफ के स्कूल की दीवार के आसपास कुछ दुकानें भी हैं और हो सकता है कि सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ हो लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट सामने नहीं हुआ है।
Updated 09:57 IST, October 20th 2024