sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 12:14 IST, August 13th 2024

मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आते ही हुआ 'खेला'! आतिशी नहीं फहराएंगी 15 अगस्त को केजरीवाल की जगह झंडा

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल की जगह मंत्री आतिशी सिंह को झंडा फहाराना था। ये प्रस्‍ताव इसलिए लाया गया था क्योंकि सीएम केजरीवाल जेल मे

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
arvind kejriwal, minister atishi and manish sisodia
अरविंद केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया | Image: PTI
Advertisement

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल की जगह मंत्री आतिशी सिंह को झंडा फहाराना था। ये प्रस्‍ताव इसलिए लाया गया था क्योंकि सीएम केजरीवाल जेल में हैं। उन्‍होंने खुद इस बात की इच्‍छा जाहिर की थी कि 15 अगस्‍त को छत्रसाल स्‍टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में आतिशी उनकी जगह झंडा फहराएं। लेकिन अब इस प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया गया है।

दिल्‍ली सरकार के जनरल एडमिनिस्‍ट्रेशन डिपार्टमेंट ने केजरीवाल के इस प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया है। इस प्रस्‍ताव को खारिज करने के पीछे नीयमों का हवाला दिया गया है। इसका मतलब अब साफ है कि आजादी वाले दिन आतिशी दिल्‍ली में झंडा नहीं फहरा सकेंगी।

जेल से पत्र लिखकर केजरीवाल ने जाहिर की थी इच्‍छा

शराब घोटाले मामले को लेकर जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को खत लिखा था। पत्र में उन्‍होंने लिखा था दिल्‍ली में 15 अगस्‍त के मौके पर आतिशी झंडा फहराएंगी। उस वक्‍त डिप्‍टी सीएम और पार्टी में नंबर 2 मनीष सिसोदिया जेल के अंदर थे। उनके जेल से बाहर आने के तुरंत बाद प्रस्‍ताव को खारिज किए जाने पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिसोदिया छत्रसाल स्‍टेडियम में झंडा फहराएंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर विवाद खड़ा करने की कोशिश: हरीश खुराना

दिल्‍ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने कहा, लगता है अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट में संविधान न मानने की कसम खा रखी है। अब स्वतंत्रता दिवस जैसे पवित्र दिवस को लेकर एक नया विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- नीला कार्पेट, लाल कंबल, आंख में चश्‍मा...कोलकाता डॉक्‍टर रेप-मर्डर केस में हुआ कंपा देने वाला खुलासा

12:14 IST, August 13th 2024