पब्लिश्ड 13:21 IST, September 15th 2024
अरविंद केजरीवाल 2 दिन बाद देंगे CM पद से इस्तीफा, मनीष सिसोदिया को लेकर भी अब कर दिया बड़ा ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि वो अगले दो दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इसी दौरान उन्होंने मनीष सिसोदिया को लेकर भी ऐलान कर दिया।
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने तथाकथित दिल्ली शराब घोटाला केस में आरोप लगने और यहां तक कि जेल जाने के बाद भी सरकार चलाई। अभी जमानत पर तिहाड़ जेल से लौटने के ठीक तीसरे दिन मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की और कहा कि वो अगले दो दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इसी दौरान उन्होंने मनीष सिसोदिया को लेकर भी ऐलान कर दिया है।
केजरीवाल ने बताया है कि मनीष सिसोदिया भी उप-मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे, जब दिल्ली की जनता कह देगी कि मनीष सिसोदिया ईमानदार है। मैं और मनीष सिसोदिया दोनों का फैसला जनता के हाथ में है। हमारा फैसला जनता की अदालत में है। जब जनता तय कर देगी, तब ही हम इन पदों पर बैठेंगे।
दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलेगा- केजरीवाल
जमानत पर बाहर आए मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वो दो दिन में इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा। केजरीवाल ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं होते हैं और जनता का फैसला नहीं आता है, तब तक आम आदमी पार्टी से दूसरा नेता मुख्यमंत्री बनेगा। अगले दो तीन दिन के भीतर विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।’
केजरीवाल दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा देंगे
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कि वो मुख्यमंत्री पद तभी स्वीकार करेंगे, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता उनकी ईमानदारी को प्रमाणित करेगी। उन्होंने कहा कि हम अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए जनता की अदालत में जाएंगे। केजरीवाल ने कहा, 'आज मैं जनता से पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार। अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं CM की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं आज से 2 दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा।'
केजरीवाल ने की नवंबर में चुनाव कराने की मांग
उन्होंने यह भी मांग की कि चुनाव फरवरी 2025 के बजाय नवंबर 2024 में कराए जाएं। केजरीवाल ने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण हम काम नहीं कर पाएंगे। यहां तक कि उन्होंने हम पर प्रतिबंध लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो मुझे बड़ी संख्या में वोट दें। मैं चुने जाने के बाद ही सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा। चुनाव फरवरी में होने हैं। मैं मांग करता हूं कि चुनाव नवंबर में महाराष्ट्र चुनावों के साथ कराए जाएं। चुनाव होने तक पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री होगा। अगले 2-3 दिनों में विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगला सीएम चुना जाएगा।'
अपडेटेड 13:21 IST, September 15th 2024