sb.scorecardresearch

Published 16:01 IST, June 2nd 2024

तिहाड़ की किस जेल में रहेंगे अरविंद केजरीवाल? शाम को गेट नंबर 4 पर कर सकते हैं सरेंडर

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए Supreme court ने 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। उनकी जमानत एक जून को खत्म हो गई है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi CM Arvind Kejriwal
तिहाड़ की किस जेल में रहेंगे अरविंद केजरीवाल? | Image: Republic

Arvind Kejriwal Surrender: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम को तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे। इससे पहले रविवार को उन्होंने राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल में सरेंडर करने के चलते जेल गेट नंबर 4 और गेट नंबर 3 के बाहर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर साथ पुलिस बल तैनात कर दिया है।

जिस समय अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे, उस वक्त AAP कार्यकर्ता गेट पर मौजूद हो सकते है। किसी प्रकार का माहौल खराब न हो और लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) ना बिगड़े इसके लिए दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारी करली है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पहले पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मिलेंगे। इसके बाद तिहाड़ जेल के लिए रवाना होंगे।

किस जेल में रहेंगे अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। उनके जमानत एक जून को खत्म हो गई है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल जेल नंबर 2 में रखा गया था और अब सरेंडर करने के बाद भी वो जेल नंबर 2 में ही रहेंगे। गेट नंबर 4 से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल बाहर निकले थे और आज भी इसी गेट से जेल जाने की संभावना है। 

जमानत बढ़वाना चाहते थे केजरीवाल

चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक की अंतरिम जमानत दी थी। दिल्ली सीएम ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत को सात दिन के लिए बढ़ाने के लिए एक याचिका दाखिल की थी। अरविंद केजरीवाल ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा था कि उन्हें जांच कराने के लिए समय चाहिए क्योंकि उनका वजन कम हो रहा है और कीटोन का स्तर उच्च है। अदालत ने चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत मांगने की उनकी याचिका पर अपना आदेश पांच जून तक के लिए टाल दिया है। अब उनकी याचिका पर 5 जून को सुनवाई होगी, तब तक उन्हें तिहाड़ जेल में ही रहना होगा। 

ये भी पढ़ें: 'आपका बेटा दोबारा जेल जा रहा...', तिहाड़ में सरेंडर से पहले दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल हुए इमोशनल
 

Updated 16:21 IST, June 2nd 2024