sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:52 IST, January 6th 2025

अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी करेगी CBI'

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल ने ‘‘विश्वसनीय सूत्रों’’ का हवाला देते हुए सोमवार को दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अगले कुछ दिनों में पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी करेगी।

Follow: Google News Icon
  • share
AAP chief Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल | Image: ANI

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल ने ‘‘विश्वसनीय सूत्रों’’ का हवाला देते हुए सोमवार को दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अगले कुछ दिनों में पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी करेगी। केजरीवाल ने ऐसे समय में यह आरोप लगाया है जब दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले महीने चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीन प्रमुख राजनीतिक दल ‘आप’, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नये साल के पहले सप्ताह में यहां के लोगों को दो बार संबोधित किया है।

सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के दावे पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और ‘आप’ के कुछ नेताओं के घर पर छापेमारी की जाएगी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई का छापा पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही है, इसलिए ये गिरफ्तारियां और छापेमारी उनकी बौखलाहट का नतीजा है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।’’

सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए ‘आबकारी नीति’ मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और तत्कालीन आबकारी मंत्री सिसोदिया भी आरोपी हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 से जुड़े धन शोधन के मामले में मार्च 2023 में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को 17 महीने जेल में बिताने के बाद पिछले साल अगस्त में रिहा किया गया था। 

अपडेटेड 19:52 IST, January 6th 2025