sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:28 IST, September 2nd 2024

BREAKING: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को 4 दिन की ED हिरासत, वक्फ बोर्ड घोटाले केस में हुई गिरफ्तारी

कथित वक्फ बोर्ड घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 4 दिन की ED हिरासत में भेज दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
 AAP MLA Amanatullah Khan
AAP MLA Amanatullah Khan | Image: X

BREAKING: कथित वक्फ बोर्ड घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 4 दिन की ED हिरासत में भेज दिया है। 

आप पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की 10 दिन की ईडी रिमांड मांगी थी। ED ने अमानतुल्लाह खान को उनके घर से आज सुबह गिरफ्तार किया था

आप MLA अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर किया। सुबह उनके आवास पर करीब 6 घंटे तक छापेमारी के बाद विधायक को ईडी की टीम अपने साथ ले गई।

कथित वक्फ बोर्ड घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने यह एक्शन लिया है। छापेमारी के बाद अमानतुल्लाह खान के घर पर काफी हंगामा हुआ था। विधायक ईडी की टीम को अपने घर में घुसने से रोकने की कोशिश करते रहे। उन्होंने अपनी सास के बीमार होने का हवाला भी दिया था।

क्या है पूरा मामला

विधायक के खिलाफ धन शोधन का मामला दो प्राथमिकी से जुड़ा है। वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं के आरोप में खान के खिलाफ एक प्राथमिकी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दर्ज कराई थी जबकि दूसरी प्राथमिकी आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दर्ज कराई थी। सूत्रों ने कहा कि खान (50) ने ईडी के कम से कम 10 समन को नजरअंदाज किया। आखिरी बार वह अप्रैल में ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए थे।

इसे भी पढ़ें: Sheetal Devi: वादे के पक्के हैं आनंद महिंद्रा, शीतल देवी को 18वें जन्मदिन पर देंगे ये शानदार तोहफा

अपडेटेड 23:47 IST, September 2nd 2024