sb.scorecardresearch

Published 07:14 IST, December 16th 2024

Delhi:मोती बाग में पेड़ से टकराया बजरी लेकर जा रहा ट्रक,ड्राइवर बोला-कार सवार को बचाने में हुआ हादसा

राजस्थान से गाजियाबाद बजरी लेकर जा रहा एक ट्रक दक्षिण मोती बाग में राव तुला राम मार्ग पर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Truck Accident Delhi
Truck Accident Delhi | Image: ANI

दिल्ली के मोती बाग में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। राजस्थान से गाजियाबाद बजरी लेकर जा रहा एक ट्रक दक्षिण मोती बाग में राव तुला राम मार्ग पर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। खैरियत रही की हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया। हादसे  देर को रात को हुआ।

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि एक टैक्सी लगातार ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। टैक्सी में कई यात्री सवार थे। उन यात्रियों को बचाने के लिए मैंने ट्रक को दूसरे दिशा में मोड़ दिया। ट्रक की रफ्तार भी तेज थी, अचानक दूसरे दिशा में मोड़ने से अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकरा गया।

टैक्सी सवार को बचाने में हादसा

ट्रक ड्राइवर ने बताया, "हम राजस्थान से गाजियाबाद बजरी लेकर जा रहे थे। एक टैक्सी ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की और अचानक ब्रेक लगा दिया। टैक्सी में यात्री सवार थे और उन यात्रियों की जान बचाने के लिए मैंने ट्रक को इस दिशा में मोड़ दिया। टैक्सी को बहुत कम नुकसान हुआ और वह भाग गया।

बता दें कि हाल ही में 12 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में जेजे बंधु कैंप के पास ग्रामीण सेवा टेम्पो की चपेट में आने से 3 साल के बच्चे की दुखद मौत हो गई। बच्चे को वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने टेम्पो चालत रोहित नामक चालक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: Weather: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, कश्मीर में तापमान -8 डिग्री तक गिरा; अगले तीन दिन अलर्ट
 

Updated 11:54 IST, December 16th 2024