sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:12 IST, January 8th 2025

BIG BREAKING: 'कई जगह बम छिपाएं हैं...', दिल्‍ली के नामी स्‍कूलों को फिर बारूद से उड़ाने की धमकी; मचा हड़कंप

दिल्ली के कई बड़े स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीपीएस आरके पूरम, ब्‍लू बेल्स और टैगोर इंटरनेशनल स्‍कूल सहित कई नामी स्‍कूलों को ईमेल से धमकी दी गई

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
LSR, dps rk puram, Tagore International School Get Bomb Threats email
LSR, dps rk puram, Tagore International School Get Bomb Threats email | Image: Pixabay

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के कई बड़े स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीपीएस आरके पूरम, ब्‍लू बेल्स  और टैगोर इंटरनेशनल स्‍कूल सहित कई नामी स्‍कूलों को ईमेल से धमकी दी गई है। ईमल में स्‍कूलों के टारगेट किए जाने के साथ-साथ परीक्षा का भी जिक्र है। धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है, 'बहुत बड़ी मात्रा में एक्सप्लोसिव प्लांट किए गए हैं। परीक्षा के पूरे शेड्यूल की जानकारी है और उस हिसाब से ही काम किया जाएगा। जब सभी दूसरे काम में व्यस्त रहेंगे, तब धमाका होगा।

सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल पर टीमों को भेजा, जिसमें डॉग स्‍क्वायड कुत्तों की टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड शामिल थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। ई-मेल भेजने वाले की पहचान के लिए कई टीमों का गठन किया है। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बताया कि स्कूलों को मेल के जरिए बम होने की धमकी मिली थी। जांच के बाद पुलिस ने दोनों धमकियों को होक्स डिक्लेयर किया।


लेडी श्री राम कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल

लेडी श्री राम कॉलेज समेत दो शैक्षणिक संस्थानों को बुधवार को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया ‘‘हमें लेडी श्री राम कॉलेज से पूर्वाह्न 11.40 बजे बम की धमकी भरे दो अलग-अलग कॉल की सूचना मिली। इसके अलावा ईस्ट ऑफ कैलाश में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल से पूर्वाह्न 11.17 बजे बम की धमकी मिलने की कॉल प्राप्त हुई।’’

उन्होंने कहा कि टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता भी भेजा गया है।

तीन महीने पहले भी लगातार आ रही थी धमकियां

अक्टूबर-नवंबर 2024 से ही दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। दिसंबर में एक समय ऐसा था कि 12 दिनों में ऐसी सात घटनाएं दर्ज की गई थीं। वहीं, बीते 9 दिसंबर को एक साथ 44 स्कूलों को ऐसी ही धमकी भरे मेल पहुंचे थे, जिसके चलते हड़कंप मच गया था। क्लासेस के दौरान सुबह-सुबह बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे। बम की धमकी की जानकारी होते ही स्कूल मैनेजमेंट ने अभिभावकों को जानकारी दी और बच्चों को घर भेजा गया। यह सिलसिला लगातार जारी है।

इसे भी पढ़ें- शादी, सुहागरात और सास...य‍हां पहली रात बेटी-दामाद संग एक ही बिस्तर पर सोती है दुल्‍हन की मां; सुबह सुनाती है रात की कहानी
 

अपडेटेड 20:24 IST, January 8th 2025