sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:25 IST, January 20th 2025

दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस को बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या ‘‘घुसपैठियों’’ की पहचान के लिए ‘‘विशेष अभियान’’ शुरू करने का निर्देश दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
VK Saxena, Delhi L-G
Delhi L-G VK Saxena | Image: VK Saxena, Delhi L-G

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मद्देनजर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या ‘‘घुसपैठियों’’ की पहचान के लिए ‘‘विशेष अभियान’’ शुरू करने का निर्देश दिया है। राज निवास के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज निवास से आयुक्त को लिखे पत्र में कहा गया है कि उपराज्यपाल ने खान के साथ हुई “गंभीर आपराधिक घटना” का उल्लेख किया है, जिसमें एक बांग्लादेशी नागरिक ने कथित तौर पर घर में घुसकर हमला किया।

पत्र के अनुसार, 16 जनवरी को खान के मुंबई में स्थित फ्लैट में उन पर चाकू से कई वार करने वाले आरोपी के पास एक फर्जी पहचान पत्र था और वह एक रेस्तरां में काम करता था। उपराज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अक्सर दुकानदार और अन्य निवासी निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन पर ऐसे अवैध आप्रवासियों को श्रमिक व घरेलू सहायक के रूप में काम पर रखते हैं।

पत्र के अनुसार, “उपराज्यपाल ने यह भी पाया है कि संगठित सिंडिकेट और निहित स्वार्थ वाले समूह आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड जैसे जाली दस्तावेजों के आधार पर ऐसे आप्रवासियों को बसाने और रोजगार दिलाने में मदद करते हैं।” उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली में आपराधिक, अवैध गतिविधियों में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे 'घुसपैठियों' की पहचान के लिए मिशन मोड पर एक विशेष अभियान शुरू किया जाए।

अपडेटेड 21:25 IST, January 20th 2025