sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:10 IST, January 1st 2025

Delhi: नववर्ष के पहले दिन सड़कों पर भारी जाम, प्रमुख जगहों और बाजारों में उमड़ी भीड़

दिल्ली में नववर्ष के पहले दिन इंडिया गेट, कनॉट प्लेस और शहर भर के धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण कई सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi traffic on New year
Delhi: नववर्ष के पहले दिन सड़कों पर भारी जाम, प्रमुख जगहों और बाजारों में उमड़ी भीड़ | Image: ANI

दिल्ली में नववर्ष के पहले दिन इंडिया गेट, कनॉट प्लेस और शहर भर के धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण कई सड़कों पर लंबा जाम लग गया और प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। इंडिया गेट पर ‘सी-हेक्सागन’ में कर्तव्य पथ पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे जाम की स्थिति बन गई।

अन्य प्रमुख स्थानों में बंगला साहिब गुरुद्वारा, कनॉट प्लेस में प्राचीन हनुमान मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, झंडेवालान मंदिर, जीटी रोड पर खाटू श्याम मंदिर और दक्षिण दिल्ली में जगन्नाथ मंदिर में भी भारी भीड़ रही। उत्तरी दिल्ली की रहने वाली दीपाली वर्मा ने कहा कि वह हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेने आई थीं।

वर्मा ने कहा…

वर्मा ने कहा, “मैं सभी को शांति और समृद्धि से भरे नववर्ष की शुभकामनाएं देती हूं। मैं अपने पति और बेटे के साथ यहां मंदिर में पूजा करने और भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने आई हूं।” पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस का मुख्य ध्यान इंडिया गेट, अशोक रोड, हनुमान मंदिर और कनॉट प्लेस पर था।

उन्होंने कहा, “हमने इंडिया गेट के सी-हेक्सागन में 11 सड़कों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। ऑटो-रिक्शा को सी-हेक्सागन पर खड़े होने की अनुमति नहीं दी जा रही है और आगंतुकों को यातायात व्यवधान को कम करने के लिए इंडिया गेट परिसर के भीतर रहने के लिए कहा गया है।”

दिल्ली मेट्रो में भी भीड़भाड़ रही और प्रमुख स्टेशनों पर लंबी कतारें देखी गईं। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी के मशहूर बाजारों में भी खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि कमला नगर, सरोजिनी नगर, चांदनी चौक, सदर बाजार, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, साउथ एक्सटेंशन और करोल बाग जैसे बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ दिखी।

ये भी पढ़ें - अमेरिका में ‘आतंकवादी हमला’, 10 लोगों की मौत, 30 घायल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 22:10 IST, January 1st 2025