sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:37 IST, January 4th 2025

घने कोहरे में खो गई दिल्ली-NCR, विजबिलिटी जीरो, 100 से ज्यादा उड़ाने लेट; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 371 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Many international and domestic flights have been delayed due to dense fog
दिल्ली में कोहरे का कहर, विजबिलिट शून्य, 100 से ज्यादा उड़ाने लेट; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी | Image: Twitter

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार (3 जनवरी) को घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति रहने का पूर्वानुमान जताया है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया और 10 निगरानी केंद्रों पर यह 400 से अधिक होने के साथ 'गंभीर श्रेणी' में पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 371 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

समीर ऐप के अनुसार, 32 निगरानी केंद्रों में से 10 ने एक्यूआई का स्तर गंभीर (एक्यूआई 400 से अधिक) श्रेणी में दर्ज किया। इन केंद्रों में जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नेहरू नगर, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग आदि शामिल हैं, जबकि शेष केंद्रों पर वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में थी। औसत एक्यूआई बृहस्पतिवार को 318 था।

ऐसा होता है एक्यूआई का मानक

  • एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा
  • 51 से 100 के बीच संतोषजनक
  • 101 से 200 के बीच मध्यम
  • 201 से 300 के बीच खराब
  • 301 से 400 के बीच बहुत खराब
  • 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।


खराब मौसम की वजह से लेट हुईं 100 से अधिक उड़ानें

इस बीच, आईएमडी ने बताया कि शहर में अधिकतम तापमान औसत से 1.9 डिग्री अधिक 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के दौरान सापेक्ष आर्द्रता 74 से 100 प्रतिशत के बीच रही। दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं, क्योंकि घने कोहरे के कारण कुछ इलाकों में सुबह साढ़े नौ बजे तक दृश्यता शून्य हो गई। आईएमडी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई। विभाग के मुताबिक, सभी रनवे सीएटी-3 के तहत काम कर रहे हैं, जो कम दृश्यता की स्थिति में भी विमानों को उड़ान भरने की अनुमति देता है।


उड़ानें लेट लेकिन नहीं बदला गया किसी का रूट

एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हुई हैं, लेकिन अभी तक किसी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया है।दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने छह बजकर 35 मिनट पर सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें सीएटी-3 के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।'


IMD ने जारी किया शनिवार को घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय उत्तर-पश्चिम से चार किलोमीटर प्रति घंटे से कम गति से हवाएं चलने की संभावना जताई है। अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम कोहरा और धुंध छाए रहने का अनुमान है। सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है। शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और 8 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में लौटा GRAP 4, स्कूल-कॉलेज से WFH को लेकर निर्देश

अपडेटेड 08:00 IST, January 4th 2025