sb.scorecardresearch

Published 12:50 IST, December 11th 2024

Delhi Liquor policy: दिल्ली में चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया को राहत,SC ने दी जमानत की शर्तों में ढील

मनीष सिसोदिय को दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी राहत मिली है। तथाकथित दिल्ली शराब घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की मांग को मंजूर कर लिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
manish sisodia bail condition
मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी। | Image: Facebook

Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिय को दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी राहत मिली है। तथाकथित दिल्ली शराब घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की मांग को मंजूर कर लिया है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को हफ्ते में दो बार जांच एजेंसी के सामने हाजिरी नहीं लगानी पड़ेगी।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले से जुड़े करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जमानत की शर्तों में बदलाव की मांग की थी। जमानत की शर्तों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया को हफ्ते में दो बार (हर सोमवार और गुरुवार) जांच एजेंसियों के दफ्तर में हाजिरी लगानी पड़ती थी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया के आग्रह पर इस शर्त को आज हटा लिया। हालांकि कोर्ट ने सिसोदिया को कहा है कि वो नियमित रूप से ट्रायल में शामिल हों।

अगस्त में सिसोदिया को SC ने दी थी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त में मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े सीबीआई और ईडी केस में जमानत दी थी। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस जोड़ते हुए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देते हुए कई शर्तें रखी थीं, जो हैं…

  • 10 लाख रुपये का जमानत बांड और समान राशि के दो जमानतदार।
  • पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश।
  • हफ्ते में दो बार हाजिरी लगाना।

फरवरी 2023 में हुई थी सिसोदिया की गिरफ्तारी

मनीष सिसोदिया को दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला केस में आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि आबकारी नीति में कुछ शराब विक्रेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए बदलाव किया गया था, जिसके बदले में रिश्वत का इस्तेमाल गोवा में पार्टी के चुनाव अभियान के लिए किया गया था। जब दिल्ली में नई आबकारी नीति लाई गई थी, उस समय मनीष सिसोदिया ही आबकारी विभाग संभाल रहे थे। सिसोदिया 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किए गए थे। अगस्त 2024 में उन्हें जमानत मिली थी। फिलहाल सिसोदिया को कोर्ट से एक और राहत ऐसे समय मिली है, जब दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने किया साफ- दिल्ली में नहीं होगा कांग्रेस के साथ गठबंधन

 

Updated 13:43 IST, December 11th 2024