पब्लिश्ड 07:59 IST, January 11th 2025
LIVE UPDATES/ Live: दिल्ली चुनाव के लिए BJP जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट, CM योगी करेंगे रामलला की महाआरती; पढ़ें हर अपडेट
India News Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी कोर टीम की बैठक में बाकी सीटों के लिए नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके सीएम योगी रामलला का महाभिषेक करेंगे। हर अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी कोर टीम की बैठक में बाकी सीटों के लिए नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर जश्न का माहौल है। इस मौके पर अयोध्या में 3 दिन के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके सीएम योगी रामलला का महाभिषेक करेंगे।
11:47 IST, January 11th 2025
सीएम योगी पहुंचे अयोध्या
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर सीएम योगी अयोध्या पहुंच गए हैं। वह थोड़ी देर में रामलला का अभिषेक करेंगे।
11:43 IST, January 11th 2025
केजरीवाल के बयान पर जदयू नेता बोले- पूर्वांचलियों को अपमानित...
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल बार-बार पूर्वांचलियों को अपमानित करने का काम करते हैं... यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी दिल्ली के कई नेताओं ने इस तरह का बयान दिया है जबकि पूरी दिल्ली बिहार के लोगों के साथ तालमेल से चलती है। उनके इस बयान का उन्हें बहुत भारी नुकसान होगा।"
11:10 IST, January 11th 2025
पीएम मोदी ने दी प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की बधाई
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- ‘अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है।’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राममंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।’’
10:46 IST, January 11th 2025
अरविंद केजरीवाल केवल शगूफा छोड़ते हैं- प्रवीण खंडेलवाल
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "कुछ संवैधानिक व्यवस्थाएं हैं और उन संवैधानिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत ही सारी प्रक्रियाएं होती हैं। 10 सालों में हमने अरविंद केजरीवाल को देखा है, वे केवल शगूफा छोड़ते हैं... चाहें कोई विषय रहा हो। 10 सालों में अरविंद केजरीवाल एक भी विषय को उसकी अंतिम परिणीति पर लेकर नहीं गए और ये सारे विषय उन्हें चुनाव के समय याद आ रहे हैं... दिल्ली की जनता इस बात को अच्छे से समझती है कि अरविंद केजरीवाल केवल अपनी राजनीतिक रोटियां ही सेक रहे हैं।"
10:21 IST, January 11th 2025
DIG ने किया महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण
महाकुंभ मेला क्षेत्र के DIG वैभव कृष्ण और महाकुंभ मेला क्षेत्र के SSP राजेश द्विवेदी ने सुबह-सुबह महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण किया।
10:20 IST, January 11th 2025
भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं- हरियाणा AAP अध्यक्ष
हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है... देश और दुनिया में अरविंद केजरीवाल के कामों की तारीफ होती है... अंग्रेजों के समय से लेकर अब तक जो सुविधाएं अफसरों और नेताओं को मिलती थी, अरविंद केजरीवाल ने वो सुविधाएं आम आदमी को दी। बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा दी, गरीबों को सुविधाएं दीं... परंतु भाजपा ने दिल्ली में 7 सांसद होते हुए भी DDA को अपंग बना दिया... उनके सांसद केवल और केवल अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने का काम कर रहे हैं..."
09:03 IST, January 11th 2025
मुगल रोड पर भारी बर्फबारी से आवाजाही बाधित
सीमा सड़क संगठन द्वारा मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम जारी है और सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
09:00 IST, January 11th 2025
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर क्या बोले आचार्य सत्येंद्र दास?
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “पहली वर्षगांठ बहुत खूबसूरती से मनाई जा रही है। पूरे अयोध्या शहर को सजाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे और आरती भी करेंगे। यहां पहले से ही बड़ी संख्या में भक्त एकत्र हो चुके हैं...”
08:59 IST, January 11th 2025
वह बहुत प्यारे और जिंदादिल इंसान थे- पंजाब मंत्री मन अरोड़ा
AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत पर AAP पंजाब अध्यक्ष एवं पंजाब मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, "ये बहुत ही दुखद खबर है। वह बहुत प्यारे और जिंदादिल इंसान थे। आज वह हम सबको छोड़कर चले गए। हम उनके परिवार को संवेदना देने पहुंचे हैं। ये खबर सूनकर मुझे बहुत दुख हुआ है...पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है..."
08:06 IST, January 11th 2025
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर लगा श्रद्धालुओं का तांता
राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहली वर्षगांठ समारोह से पहले अयोध्या में भक्त एकत्रित हुए।
07:58 IST, January 11th 2025
AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत
AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। AAP पंजाब अध्यक्ष एवं पंजाब मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, "ये बहुत ही दुखद खबर है। वह बहुत प्यारे और जिंदादिल इंसान थे। आज वह हम सबको छोड़कर चले गए। हम उनके परिवार को संवेदना देने पहुंचे हैं। ये खबर सूनकर मुझे बहुत दुख हुआ है...पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है..."
07:58 IST, January 11th 2025
CM योगी करेंगे रामलला का अभिषेक
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर जश्न का माहौल है। इस मौके पर अयोध्या में 3 दिन के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। अयोध्या में इस आयोजन को खास बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। इस मौके पर सीएम योगी रामलला का अभिषेक करेंगे और महाआरती में शामिल होंगे।
07:58 IST, January 11th 2025
दिल्ली चुनाव के लिए आज आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी कोर टीम की बैठक में बाकी सीटों के लिए नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं।
अपडेटेड 11:47 IST, January 11th 2025