sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:02 IST, January 13th 2025

Delhi Election: AAP नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, BJP पर लगाया आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप

Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तपिश बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक-दूसरे पर हमलावर हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Election AAP leaders met Election Commission
Delhi Election AAP leaders met Election Commission | Image: @AamAadmiParty

Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तपिश बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक-दूसरे पर हमलावर हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच आप नेताओं ने दिल्ली में चुनाव आयोग के मुलाकात की। सत्ताधारी पार्टी की ओर से सीएम आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, राघव चड्डा, और अवध ओझा मौजूद रहे।

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चुनाव आयोग का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इतने शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने के लिए बुलाया। अच्छी खबर ये है कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा के वोट को दिल्ली में शिफ्ट करने का आदेश दे दिया है, अब वो अपना नॉमिनेशन फाइल कर पाएंगें।

एक-एक एमपी के यहां 30-30 वोट बनाने के आवेदन- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि किस तरह से नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के एमपी के यहां, एक-एक एमपी के यहां 30-30, 40-40 वोट बनाने के लिए पिछले 15-20 दिन में एप्लीकेशन डाली गई है। तो चुनाव आयोग ने पूरा आश्वासन दिया है कि किसी भी हालत में एक भी गलत वोट बने नहीं दिया जाएगा। एक-एक वोट की बहुत ही गहराई से जांच करके कोई भी एक्शन लिया जाएगा।

नई दिल्ली विधानसभा में खुलेआम चादर बंट रही हैं- केजरीवाल

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा के अंदर खुलेआम उनका कैंडिडेट चादर बांट रहा है। कल किदवई नगर में चादर बंटी हैं। एक और कॉलोनी के अंदर जूते बांटे गए हैं, एक और कॉलोनी में जैकेट पार्टी गई है, पैसे बांटे गए, चश्मा बांटे जाते जा रहे हैं। इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि लोकल डीएम की जो रिपोर्ट आई है वह रिपोर्ट यह कहती है कुछ नहीं हो रहा है, तो हमने कहा कि इससे यह साफ जाहिर है कि लोकल डीएम मिला हुआ है। इसलिए हमने चुनाव आयोग से रिक्वेस्ट की की डीएम को सस्पेंड किया जाए और उसके खिलाफ शक्ति एक्शन लिया जाए। यह सब गैरकानूनी एक्टिविटीज बंद की जाएं, इसके लिए भी चुनाव आयोग ने हमें स्पष्ट किया है कि यह सब एक्टिविटीज बंद की जाएंगे। हम चुनाव आयोग का और उनके रिस्पांस का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: करावल नगर बनी हॉट सीट,कपिल मिश्रा के खिलाफ ओवैसी की मोर्चाबंदी की तैयारी

अपडेटेड 17:12 IST, January 13th 2025