Published 13:41 IST, October 3rd 2024
'मोहब्बत की दुकान में नशे का सामान...',5600 करोड़ की ड्रग्स में कांग्रेस कनेक्शन आते ही सियासी भूचाल
Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 5600 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। मास्टरमाइंड तुषार गोयल बताया जा रहा है, जो कथित तौर पर कांग्रेस में रह चुका है।
Delhi Drug Bust: दिल्ली में ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है, लेकिन उसमें कांग्रेस कनेक्शन जुड़ने से मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। भारतीय जनता पार्टी ड्रग्स रैकेट का खुलासा होने का बाद कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी है। बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल रहा है।
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी करते हुए 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5600 करोड़ रुपये है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) तथा मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है। मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल बताया जा रहा है, जो कथित तौर पर कांग्रेस में रह चुका है। दावा है कि मुख्य आरोपी तुषार 2022 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का RTI सेल का चेयरमैन रहा। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया है।
कांग्रेस कनेक्शन के बाद बीजेपी हुई हमलावर
बीजेपी ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- 'देश के युवाओं को सीधे नशे में धकेलने वाले इतने बड़े ड्रग्स कांड के आरोपी तुषार गोयल, 'इंडियन यूथ कांग्रेस' के RTI सेल के चीफ, के साथ कांग्रेस के आधिकारिक पदाधिकारियों का सीधा संबंध दिखाता है कि अगर इन्हें थोड़ी सी भी शक्ति मिली, तो ये देश को किस गर्त में धकेल देंगे।' बीजेपी ने आगे लिखा- 'ऐसे खतरनाक इरादे रखने वाली कांग्रेस से सावधान रहे, सतर्क रहें।'
राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया, 'दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद हुए हैं। इसका जो मुख्य आरोपी है, उसका नाम तुषार गोयल है, जो इंडियन यूथ कांग्रेस के RTI सेल का चीफ है।' सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ये बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल रहा है। सुधांशु त्रिवेदी ने पूछा कि क्या ये पैसा कांग्रेस पार्टी चुनावों में इस्तेमाल कर रही थी? कांग्रेस का बरामद हुए ड्रग्स और आरोपी के साथ क्या कनेक्शन है? कांग्रेस खासकर हुड्डा परिवार को जवाब देना चाहिए कि तुषार गोयल से आपका क्या संबंध है?
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सवाल किया- 'मौहब्बत की दुकान या नशे का सामान? इस बड़े ड्रग रैकेट के मास्टरमाइंड के साथ कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के क्या संबंध हैं? क्या कोई संगठित नेटवर्क और सांठगांठ है? क्या यह सच नहीं है कि मास्टरमाइंड कांग्रेस का पदाधिकारी था और आरटीआई सेल का प्रमुख था? उसके हरियाणा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ कई संबंध हैं? क्या ये सच नहीं है कि कांग्रेस के शासन में पंजाब में भी नशीली दवाओं के उपयोग में भारी वृद्धि देखी गई? सभी INDI गठबंधन दल नशा कारोबार से क्यों जुड़े हैं? AAP- शराब माफिया; कांग्रेस- ड्रग्स माफिया?' पूनावाला ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या भारत के दुश्मनों के इशारे पर हमारे युवाओं को बर्बाद नहीं किया जा रहा है?
ड्रग्स सिंडिकेट के तार दुबई से जुड़े
इस ड्रग्स सिंडिकेट के तार दुबई से जुड़े हुए हैं। स्पेशल सेल की तफ्तीश में दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम सामने आया है, जो कोकीन का बड़ा सप्लायर है। ड्रग्स की खरीद फरोख्त के लिए दुबई D कंपनी का एक सेफ जो है। ऐसे में D कंपनी और दुबई से इस 5600 करोड़ की कोकीन के तार आपस में जुड़े होने पर स्पेशल सेल की पूछताछ तुषार गोयल से चल रही है। मुंबई कनेक्शन भी स्पेशल सेल के लिए महत्वपूर्ण बना हुआ है। क्योंकि ड्रग्स की एक बड़ी खेप मुंबई भेजी जानी थी। इसको लेने के लिए भरत नाम का रिसीवर मुंबई से दिल्ली आया था। आखिर मुंबई में इसके यूजर्स कौन थे, ये कोकीन किन हाईप्रोफाइल लोगों को सप्लाई होना था, फिलहाल इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश हो रही है।
Updated 13:41 IST, October 3rd 2024