sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:43 IST, July 27th 2024

Delhi: राव IAS अकादमी के बेसमेंट में 2 छात्राओं समेत 3 की मौत, सामने आई ये बड़ी जानकारी

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के कारण कई छात्र फंस गए हैं और 2 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
many students still trapped in the basement of Rao IAS Academy
राव IAS अकादमी के बेसमेंट में अबतक 2 की मौत | Image: Republic

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में  राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के कारण कई छात्र फंस गए हैं और 3 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है।  NDRF ने अब तक 3 शवों को बरामद कर लिया है।

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्द्धन का कहना है, ''शाम 7 बजे हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में एक यूएसपीसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया है, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. आज शाम हुई भारी बारिश के कारण हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरे बेसमेंट में पानी कैसे भर गया बचाव कार्य जारी है।"

अचानक पानी आने से फंसे बच्चे

जांच में सामने आया है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी, लाइब्रेरी में अमूमन 30 से 35 बच्चे थे। अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा जिसके बाद छात्र बेसमेंट में बेच के ऊपर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। बच्चों को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया है।

घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश - आतिशी

आतिशी ने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है।  दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा।”

केजरीवाल की निकम्मी सरकार के कारण बच्चों का जान गंवानी पड़ी- बांसुरी स्वराज

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि पिछले 10 सालों से सत्ता भोग रहे हैं , जनता के लिए काम नहीं कर रहे हैं। अगर नालों की सफाई कराइ होती तो बच्चों की जान नहीं जाती। अरविंद केजरीवाल सत्ता भोगने के लिए आये हैं। मेरी सवेदना परिवार के लिए है, केजरीवाल की निकम्मी सरकार के कारण बच्चों को अपनी जान गंवानी पढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा: 1 छात्रा की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
 

अपडेटेड 01:26 IST, July 28th 2024