sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:16 IST, January 13th 2025

दिल्ली में 5 करोड़ की 3 रंगदारी कॉल, ताबड़तोड़ फायरिंग...क्राइम ब्रांच ने गोगी गैंग के शातिर बदमाश मटरू को किया गिरफ्तार

दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गोगी गैंग के बदमाश सत्येंद्र उर्फ मटरू को गिरफ्तार किया है। मटरू दुबई और मलेशिया जाकर फिरौती के लिए कॉल करता था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Police
Delhi Police | Image: Representational

दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गोगी गैंग के बदमाश सत्येंद्र  उर्फ मटरू को गिरफ्तार किया है। मटरू दुबई और मलेशिया जाकर फिरौती के लिए कॉल करता था। वो इतना था कि जिस बिजनेसमैन से उसे रंगदारी मांगनी होती थीतो पहले उसके बारे में प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी द्वारा पूरी जानकारी हासिल करता था फिर कॉल करता था।

मटरू को गिरफ्तार कर पुलिस ने पिछले दिनों हुए रंगदारी के तीन केस वर्कआउट किया है। तीनों मामलों में सत्येंद्र  ने पांच-पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी। जिसमें रोहिणी के काटजू मार्ग में फायरिंग कर रंगदारी, गाजियाबाद के मसूरी गांव में 3  दिसंबर को फायरिंग कर रंगदारी और पालम में एक शख्‍स को कॉल कर रंगदारी का मामला है। पुलिस ने बताया कि वो दुबई और मलेशिया के लोकल नंबर के जरिए viop कॉल के जरिए रंगदारी मांगता था।

सत्येंद्र कुमार उर्फ मटरू की क्राइम कुंडली

सत्येंद्र पहले मनी लॉन्‍ड्रिंग का काम करता था। फिर अजय के संपर्क में आया और फिरौती का काम शुरू कर दिया। अजय फरार है। वो दुबई में है। उसका दिनेश करालिया - गोगी गैंग से संबंध है। आरोपी प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसियों का इस्तेमाल करके विक्टिम को डराते थे। उसने दुबई के एक व्यापारी को भी टारगेट किया था।

गुनाह की दुनिया में कुख्यात था गोगी

छोटा शिव मंदिर, नवल पार्क गांव अलीपुर, दिल्ली निवासी जितेन्द्र मान उर्फ गोगी इतना शातिर था कि वह 30 वर्ष की उम्र में ही अपराध की दुनिया में कुख्यात हो गया था। ताबड़तोड़ गैंगवार को अंजाम देने व दिलवाने वाला जितेंद्र गोगी खुद गैंगवार में मारा गया था। उसकी टिल्लू ताजपुरिया से गैंगवार चल रही थी। जितेंद्र गोगी तीन बार पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था।

गिरफ्तारी से पहले वह दिल्ली-हरियाणा पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द था। दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला गोगी 30 जुलाई 2016 की सुबह बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। तब हरियाणा रोडवेज की बस से नरवाना कोर्ट में पेशी पर ले जाते वक्त बहादुरगढ़ में दो कारों में सवार 10 बदमाशों ने बस को ओवरटेक कर रुकवा लिया था।

पहले से ही बस में बैठे कुछ बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और फायर करते हुए गोगी को छुड़ाकर ले गए थे। गोगी व उसके साथी पुलिसवालों के असलहा भी लूट ले गए थे। इसके बाद गोगी अपने गुर्गों के साथ दिल्ली और हरियाणा में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने लगा।

इसे भी पढ़ें- मोबाइल पर फोटो, उम्र के हिसाब से रेट फिर डील डन...स्‍पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट; पकड़े 68 लड़के-लड़कियां

अपडेटेड 16:30 IST, January 13th 2025