Published 14:50 IST, June 29th 2024
दिल्ली की घटना से ले लो सबक, कार ऑन छोड़ पेरेंट्स गए दुकान, किडनैपर आया; बच्चे-गाड़ी लेकर रफूचक्कर
दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए ये खबर सोचने पर मजबूर कर देगी। उन्हें और चौकन्ना रहना पड़ेगा।
Delhi News: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए ये खबर सोचने पर मजबूर कर देगी। उन्हें और चौकन्ना रहना पड़ेगा। दरअसल हुआ ये कि लक्ष्मी नगर में एक दम्पति लक्ष्मी नगर विकास मार्ग पर मौजूद हीरा स्वीट में मिठाई लेने अंदर गए। इस दौरान दंपती ने लापरवाही यह बरती कि दोनों बच्चों को वह गाड़ी में छोड़कर चले गए थे।
इसी दौरान एक शख्स बच्चों समेत गाड़ी को लेकर फरार हो गया। किडनैपिंग की खबर से मां-बाप के होश उड़ गए। कुछ ही देर के अंदर घटी इस घटना के बाद लोकल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने तीन घंटे तक गाड़ी की तलाश की। आखिर में पुलिस को गाड़ी तक पहुंचने में सफलता मिली।
विस्तार से जानिए पूरा मामला
पूर्वी दिल्ली जिला डीसीपी के मुताबिक शुक्रवार को लगभग 11:40 बजे, 11 वर्षीय लड़की और 3 वर्षीय लड़के के अपनी ही कार में अपहरण की सूचना मिली। बच्चे अपने माता-पिता की कार में बैठे थे और कार हीरा स्वीट्स, विकास मार्ग के सामने खड़ी थी, जिसका इंजन ऑन मोड पर था। माता-पिता थोड़ी देर के लिए हीरा स्वीट्स, विकास मार्ग के अंदर मिठाई खरीदने गए थे।
इस दौरान किडनैपर गाड़ी सहित बच्चों को लेकर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद उसने बच्चों के पिता के फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। वो फोन करने के लिए बच्चों की मां का मोबाइल यूज कर रहा था जो उसी कार में रह गया था।
फौरन एक्शन में आई पुलिस, 3 घंटे में केस सॉल्व
सूचना मिलते ही बचाव दल तुरंत सक्रिय हो गए। SHO शकरपुर ने पीड़िता की मां के साथ, SHO लक्ष्मी नगर ने पीड़िता के पिता के साथ और थाना शकरपुर की दो और टीमों ने तकनीकी निगरानी के आधार पर कार का पीछा करना शुरू कर दिया। अपहृत बच्चों की तलाश के लिए विशेष स्टाफ, एएनएस और एसीपी/मधु विहार की टीमों को भी तत्काल भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों के लगभग 20 वाहनों द्वारा लगभग तीन घंटे तक पीछा करने के बाद, अपहरणकर्ता बच्चों सहित वाहन को छोड़कर भाग गया। दोनों बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ हैं। उन्हें उनके माता-पिता से मिलवाया गया है। आभूषण और मोबाइल फोन सहित कुछ कीमती सामान भी सही-सलामत पाए गए, क्योंकि अपहरणकर्ता को कुछ भी लेने का समय नहीं मिला, क्योंकि उसे लगा कि पुलिस चारों तरफ से उसका पीछा कर रही है।
Updated 15:19 IST, June 29th 2024