sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:24 IST, January 13th 2025

Delhi: शीतलहर, घने कोहरे से विमान और रेल परिचालन बाधित

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस समय के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री अधिक है।

Follow: Google News Icon
  • share
Maha Kumbh Mela 2025: Special express train from Bengaluru to Prayagraj
दिल्ली में शीतलहर, घने कोहरे से विमान और रेल परिचालन बाधित | Image: YouTube Screengrab

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस समय के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री अधिक है। आईएमडी के अनुसार, सापेक्षिक आर्द्रता 99 प्रतिशत दर्ज की गई और दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की वजह से ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। सुबह के समय घने कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात बाधित हुआ।

कम दृश्यता के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। कोहरे के कारण ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं, कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ का परिचालन रद्द कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में खराब वायु गुणवत्ता ने चुनौतियों को और बढ़ा दिया है।

सीपीसीबी के अनुसार…

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया। एक्यूआई 274 बताता है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ श्रेणी में है। सीपीसीबी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 201 से 300 के बीच का एक्यूआई खराब वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, महीनेभर में 11 मौतें

अपडेटेड 12:24 IST, January 13th 2025