sb.scorecardresearch

Published 16:09 IST, June 2nd 2024

'आपका बेटा दोबारा जेल जा रहा...', तिहाड़ में सरेंडर से पहले दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल हुए इमोशनल

Delhi News: तिहाड़ में सरेंडर से पहले दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal | Image: R Bharat

Delhi News: तिहाड़ में सरेंडर से पहले दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने भावुक लहजे में कहा कि आपका बेटा दोबारा जेल जा रहा है। मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया।

‘मैंने एक मिनट खराब नहीं किया…’

अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'सुप्रीम  कोर्ट ने मुझे 21 दिन की मोहलत दी थी। मैं तहे दिल से सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करना चाहता हूं। चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने मुझे मोहलत दी थी, अब यहां से सीधा तिहाड़ जा रहा हूं। मैंने एक भी मिनट खराब नहीं किया, रात-दिन 24 घंटे देश को बचाने के लिए प्रचार किया।'

उन्होंने कहा- 'आम आदमी पार्टी सेकेंड्री है, पहले हमारे लिए देश है। आपका बेटा दोबारा जेल जा रहा है। मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं  किया। मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत की है। 500 से ज्यादा जगह रेड मार ली, कहीं तुम्हें चवन्नी नहीं मिली तो पैसा कहां गया? बिना सबूत के मुझे जेल में डाल दिया। देश के इतिहास में 75 साल में सबसे ज्यादा बहुत से आई सरकार है। इतने भारी बहुत वाली सरकार के मुख्यमंत्री को आपने बिना सबूत के जेल में डाल दिया। ये ही तो तानाशाही है।'

एग्जिट पोल पर क्या बोले केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा- '4 तारीख को भी मंगलवार है, भली करेंगे बजरंगबलि, बजरंगबलि की जय। इनका नाश करेंगे, तानाशाहों का नाश करेंगे। अपनी व्यक्ति विशेष से दुश्मनी नहीं है, अपनी दुश्मनी तानाशाही से है। बजरंगबलि का मेरे ऊपर, पार्टी और देश के ऊपर बड़ा आशीर्वाद है। कल एग्जिट पोल आए हैं, मेरे से लिखवा लो सारे एग्जिट पोल बिल्कुल फर्जी हैं। ऊपर से आया होगा, बीजेपी को ज्यादा देने हैं। बीजेपी को 25 में से 33 दे दिए, पूरा एग्जिट पोल फर्जी है। गिनती से तीन दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल कराने की क्या जरूरत थी? ये समझने वाली बात है।'

उन्होंने आगे कहा- ‘इंडिया गठबंधन की पार्टियों को बोलना चाहता हूं, अपने काउंटिंग एजेंट को बोल दो, पूरी तरह सतर्क रहें। अगर हार भी रहे हैं तब भी उठकर नहीं आएं, उठकर नहीं जाना। आपने वहां पर चेकिंग कर ली तो हम ईवीएम का घोटाला बचा सकते हैं। अगर उन्होंने ईवीएम का घोटाला कर रखा है तो हम उसको एक्सपोज कर  सकते हैं। आपको ईवीएम की चेकिंग कराकर आनी है। ईवीएम और वीवीपैट की चेकिंग कराकर आनी है।’

ये भी पढ़ेंः तिहाड़ की किस जेल में रहेंगे अरविंद केजरीवाल? शाम को गेट नंबर 4 पर कर सकते हैं सरेंडर

Updated 16:16 IST, June 2nd 2024