पब्लिश्ड 12:32 IST, January 1st 2025
दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा केस, पत्नी से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी; 54 मिनट का VIDEO बना लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक युवक के सुसाइड ने अतुल सुभाष के खुदकुशी की याद दिला दी। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने ये कदम उठाया।
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक युवक के सुसाइड ने अतुल सुभाष के खुदकुशी की याद दिला दी। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने ये कदम उठाया। मृतक युवक का उसकी पत्नी से तलाक का केस चल रहा था। मौत को गले लगाने से पहले युवक ने 54 मिनट का वीडियो बनाया जिसमें सुसाइड के कारणों का जिक्र है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए मृतक के फोन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम पुनीत खुराना है। परिवार का कहना है कि वह अपनी पत्नी मनिका पाहवा से परेशान था। पुनीत और मनिका का डायवोर्स केस चल रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों सहमति से इस रिश्ते से अलग हो रहे थे। लेकिन अचानक पुनीत ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच पुलिस कर रही है। परिवारवालों का कहना है कि पुलिस ने पुनीत द्वारा रिकॉर्ड किया वीडियो भी जब्त कर लिया है।
सुसाइड से पहले बिजनेस को लेकर हुई थी पत्नी से बात
परिवार के मुताबिक पुनीत ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी। वहीं पुलिस का कहना है कि फोन पर दोनों की बिजनेस को लेकर बात हुई थी। दरअसल पुनीत और उनकी पत्नी का बेकरी का बिजनेस था। दोनों उसमें पार्टनर थे। परिवार का आरोप है कि पत्नी का कहना था कि उनका तलाक का केस चल रहा है इसका ये मतलब नहीं है कि वह उसको बिजनेस से अलग कर देंगे।
पत्नी ने बातचीत की रिकॉर्डिंग रिश्तेदारों को भेज दी
परिवार का कहना है कि पुनीत की पत्नी ने दोनों की बातचीत की कॉल रिकार्डिंग करके किसी रिश्तेदार को भेज दी थी। जिसके बाद पुनीत ने जान दे दी। पुलिस ने मृतक पुनीत का फोन रिकवर कर लिया है। अब उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।
बेंगलुरु के अतुल सुभाष जैसी घटना
इससे पहले बेंगलुरु में भी ऐसा ही मामला सामने आया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। बेंगलुरु में अतुल सुभाष नाम के एआई इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया था। आत्महत्या से पहले उन्होंने करीब एक घंटा का वीडियो बनाया और आरोप लगाया कि उनकी पत्नी निकिता ने उन्हें प्रताड़ित कर रही है। अतुल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और चर्चा का विषय बना।
पुलिस ने यूपी के जौनपुर से अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । इस मामले में निकिता ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है ।
इसे भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया में भारत के साथ बेईमानी! बांग्लादेशी अंपायर ने यशस्वी संग किया 'क्रिकेट जिहाद', गलत आउट पर बवाल
अपडेटेड 12:32 IST, January 1st 2025