अपडेटेड 11 September 2023 at 21:50 IST

'तुझको ही दुल्‍हन बनाऊंगा' गाने पर तगड़ा डांस कॉम्पटीशन, सचिन ने लेट-लेटकर लुटाया सीमा हैदर पर प्‍यार; VIDEO

सचिन और सीमा ‘चलो इश्क लड़ाएं’ मूवी के फेमस गाने ‘तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा, वर्ना कंवारा मर जाऊंगा’ पर डांस कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Seema Sachin
Seema Sachin | Image: self

पब्जी खेलकर सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार सिर्फ सीमा का ही नहीं सचिन का भी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • सचिन-सीमा के डांस का नया वीडियो वायरल
  • सचिन के साथ ताल से ताल मिला रहीं सीमा
  • 'तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा' गाने पर किया दोनों ने डांस

वीडियो में सचिन और सीमा एक दूसरे को डांस में तगड़ा कॉम्पटीशन देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सचिन और सीमा ‘चलो इश्क लड़ाएं’ मूवी के फेमस गाने ‘तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा, वर्ना कंवारा मर जाऊंगा’ पर डांस कर रहे हैं। सचिन सीमा के लिए जमीन पर लेट-लेट कर डांस कर रहा है तो वहीं सीमा भी सचिन के साथ ताल से ताल मिला रही हैं।   

सीमा लगातार अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उन्होंने कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप मुकाबले को लेकर सीमा हैदर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में सीमा हैदर नेहा कक्कड़ के गाने पूछदा ही नहीं... पर डांस कर रही हैं। वीडियो में सीमा ने हरे रंग का सूट पहना है। इस डांस वीडियो को नेहा कक्कड़ के गाने 'पूछदा ही नहीं' के साथ शेयर किया गया है। 

Advertisement

भावुक हुई सीमा हैदर

बीते दिनों रिपब्लिक से बात करते हुए सीमा हैदर अपने पाकिस्तान के दिनों को याद करते हुए भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि 'जितना सम्मान मुझे मेरे पति (सचिन) और हिंदू धर्म से मिला है। इतना जिंदगी में मैंने कभी नहीं देखा।' अपनी आपबीती को बताते हुए सीमा हैदर भावुक हो गई। उनकी आंखों से आंसू आने लगे। सीमा ने कहा कि 'पाकिस्तान और भारत में जमीन आसमान का फर्क है। वह लोग (पाकिस्तानी) कुछ भी कहे मेरे ऊपर बीती है, मुझे पता है। जब मैं अकेली थी, जब मैं मुश्किलों में थी। उस वक्त भगवान श्री कृष्ण ने मुझे सहारा दिया।'

इसे भी पढ़ें: 'पाकिस्तान में जूती की नोक पर रखा, सनातन धर्म में मिला सम्मान', भावुक हुई सीमा हैदर

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 September 2023 at 21:49 IST