पब्लिश्ड 17:24 IST, July 31st 2024
शादी कर बेंगलुरु जाना चाहता था दाऊद, नहीं मानी तो हत्या, प्राइवेट पार्ट कुचला;यशश्री कांड में खुलासा
yashshree shinde murder case: दाऊद शेख ने पुलिस को बताया कि वो यशश्री शिंदे से शादी करना चाहता था, लेकिन इसके लिए यशश्री कभी तैयार नहीं हुई।
Yashshree Shinde Murder Case: महाराष्ट्र के यशश्री शिंदे हत्याकांड के आरोपी दाऊद शेख को अदालत ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने मंगलवार सुबह पड़ोसी राज्य कर्नाटक के गुलबर्ग स्थित शाहपुर इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपी दाऊद शेख के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी हैं। पुलिस पूछताछ में दाऊद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि कैसे हत्याकांड को अंजाम दिया था।
दाऊद शेख ने पुलिस को बताया कि वो यशश्री शिंदे से शादी करना चाहता था, लेकिन इसके लिए यशश्री कभी तैयार नहीं हुई। यशश्री ने शादी के लिए दाऊद शेख को साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद भी वो शादी का दबाव बनाता रहा और ब्लैकमेल करता रहा। दाऊद ने यशश्री से कहा था कि वो शादी के बाद बैंगलोर शिफ्ट हो जाएंगे, लेकिन यशश्री ने मना कर दिया। इसी वजह से दाऊद शेख ने यशश्री शिंदे की हत्या करदी।
पहले से थी प्लानिंग, साथ लाया था हथियार
दाऊद शेख और यशश्री शिंदे दोनों एक दूसरे को स्कूल टाइम से जानते थे। दाऊद बार-बार यशश्री को धमकी देता था कि तुम्हारा फोटो फेसबुक पर अपलोड और वायरल कर दुंगा। दाऊद ने 24 जुलाई को यशश्री की फोटो फेसबुक पर डाली और फिर उसे डिलीट कर दिया। फोटो डालने की धमकी की वजह से यशश्री 25 जुलाई को दाऊद से मिली थी। इसी बीच दोनों में झगडा हुआ जिसके बाद दाऊद ने यशश्री को मौत के घाट उतार दिया। दाऊद पहले से पूरी प्लानिंग के साथ आया था, वो वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथ हथियार भी आया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैवानियत
यशश्री शिंदे के साथ हत्या से पहले कितनी हैवानियत की गई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट से पता चला कि यशश्री को बुरी तरह मारा-पीटा गया था। उसकी हड्डियां तोड़ी गई और पत्थर से प्राइवेट पार्ट को कुचला गया। धारदार हथियार से उसके ऊपर कई बार वार किया गया था। इससे साफ है कि हत्यारे के मन में नफरत भरी थी और इसीलिए उसने यशश्री को टॉर्चर देकर मारा। 27 जुलाई को यशश्री शिंदे का शव बुरी हालत में रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था।
अपडेटेड 17:24 IST, July 31st 2024