sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:36 IST, September 6th 2024

बेटी से दूर रहने की चेतावनी... फिर भी युवक ने नाबालिग का किया यौन उत्पीड़न; गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति को एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने और उसके माता-पिता के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Sexual Assault
Representational image | Image: File photo

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति को एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने और उसके माता-पिता के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आरोपी सागर वाघ जुलाई से ही किशोरी का पीछा कर रहा था, जबकि किशोरी के परिजन उसे उनकी बेटी से दूर रहने के लिए कह रहे थे। भिवंडी इलाके में बृहस्पतिवार को जब किशोरी घर पर अकेली थी तो वाघ जबरन घर में घुस गया और कथित तौर पर उसे अनुचित तरीके से छुआ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब किशोरी के परिजन वाघ के घर गए, तो उसने उन्हें धक्का दे दिया। नारपोली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक भरत कामथ ने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने वाघ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार का बड़ा फेरबदल, 108 IAS का ट्रांसफर; टीना डाबी और उनके पति को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अपडेटेड 13:36 IST, September 6th 2024