sb.scorecardresearch

Published 23:43 IST, November 26th 2024

Crime News: बेंगलुरु में चाकू घोपकर व्लॉगर की बेरहमी से हत्या, फिर शव के पास बैठा रहा बॉयफ्रेंड

पुलिस ने बताया कि महिला का शव आंशिक रूप से सड़ चुका था। अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि महिला और संदिग्ध 23 नवंबर को अपार्टमेंट में आए थे।

Follow: Google News Icon
  • share
Murder representative image
Bengaluru vlogger murder case | Image: Representational

Bengaluru News: बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में मंगलवार को असम की एक महिला का शव मिला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि माया गोगोई (19) की केरल के कन्नूर निवासी आरव (21) ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। आरव अभी फरार है। पुलिस के अनुसार आरव पीड़ित महिला का परिचित था।

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध यहां एचएसआर लेआउट में लिप्स ओवरसीज में छात्र परामर्शदाता के रूप में काम कर रहा था और यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर गोगोई जयनगर में एक निजी फर्म में काम करती थी।

सड़ चुका था महिला का शव

पुलिस ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति पिछले तीन दिन से महिला के साथ अपार्टमेंट में था। पुलिस ने बताया कि महिला का शव आंशिक रूप से सड़ चुका था। अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि महिला और संदिग्ध 23 नवंबर को अपार्टमेंट में आए थे। गोगोई के हत्या के बाद आरव कथित तौर पर फरार हो गया था।

मामले में पुलिस ने क्या बताया? 

प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “दोनों 23 नवंबर को दोपहर 12:28 बजे लॉज (सर्विस अपार्टमेंट) में दाखिल हुए। संदिग्ध आज सुबह 8:19 बजे लॉज से बाहर चला गया।”

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसने उसे कब मारा। अधिकारी ने बताया कि उसे मारने के बाद वह शव के साथ कमरे में ही रहा। उन्होंने कहा कि शव आज आंशिक रूप से सड़ी हालत में म

पुलिस ने बताया कि जयनगर स्थित निजी कंपनी में करीब 20 दिन पहले नौकरी शुरू करने वाली महिला छह महीने पहले बेंगलुरु आई थी। पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा संदिग्ध को पकड़ने के लिए दलों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में मुख्तार की पत्नी आफशां का 2 करोड़ वाला फ्लैट कुर्क, क्या पकड़ में आएगी लेडी डॉन?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:43 IST, November 26th 2024