sb.scorecardresearch

Published 17:49 IST, May 15th 2024

3 दिनों तक बंधक बनाकर पीड़ित की पिटाई, दिल्ली में किडनैपिंग के मामले से हड़कंप; 4 गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके से एक किडनैपिंग का मामला सामने आया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Police Crime
Delhi के नांगलोई में भतीजे ने की चाचा की हत्या | Image: (Representational Image) PTI

साहिल भांबरी

Delhi News: दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके से एक किडनैपिंग का मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम सुरेंद्र उर्फ लाखन, सोनू सिंह, मनीष और मुकेश है। सभी आरोपी करमपुरा इलाके के रहने वाले हैं।

ये है पूरा मामला

पीड़ित का नाम जीतू है जिसकी उम्र 30 साल है जो उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है। दरअसल, मंगलवार के दिन मोती नगर पुलिस को पीसीआर कॉल मिला जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके भाई का अपहरण कर लिया गया था और उसे तीन दिनों तक लगातार पीटा गया था। स्थानीय पुलिस ने कॉल का जवाब दिया और कानूनी कार्यवाही शुरू की गई।

पुलिस के मुताबिक 11/5/2024 को सुपर सेंटर मार्केट, करमपुरा मोती नगर दिल्ली में उस समय झगड़ा शुरू हो गया जब आरोपी व्यक्ति और पीड़ित एक साथ शराब पी रहे थे और अचानक वे झगड़ने लगे। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को पीटा और उसे 3 दिनों तक गलत तरीके से बंधक बनाकर रखा।

पुलिस ने PCR कॉल पर संज्ञान लेते हुए जांच के बाद पीड़ित को ढूंढ निकाला। पीड़ित के बयान और चोटों की प्रकृति के आधार पर  307/342/365/34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ेंः हेलो, आपके आधार से ड्रग्स सप्लाई हो रहा... जालसाजों ने रिटायर्ड मेजर जनरल को ठगा; इतने लाख का चूना

Updated 17:49 IST, May 15th 2024