sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 00:13 IST, January 14th 2025

उत्तर प्रदेश: स्कूल में चपरासी का खून से लथपथ शव मिला, हत्या का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका इंटर कालेज के चपरासी का खून से लथपथ शव सोमवार को स्कूल की छत से बरामद किया।

Follow: Google News Icon
  • share
19-year-old Indian origin found dead in Ohio
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash / Representative

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका इंटर कालेज के चपरासी का खून से लथपथ शव सोमवार को स्कूल की छत से बरामद किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मृतक हीरा लाल पटेल (50) तेजीपुर गांव का रहने वाला था और स्कूल में चपरासी के तौर पर काम करता था।

उन्होंने बताया कि वह (हीरा लाल) रात में कॉलेज में ही सोता था।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे कॉलेज के प्राधनाचार्य ने गेट बंद पाया और पुलिस को मामले की सूचना दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पटेल का खून से लथपथ शव छत से बरामद किया।

पुलिस के मुताबिक, मृतक के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।

पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे अरुण कुमार पटेल की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

मांगलिक ने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं पर जांच करने के लिए चार पुलिस टीमें बनाई गई हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

अपडेटेड 00:13 IST, January 14th 2025