sb.scorecardresearch

Published 20:43 IST, August 22nd 2024

UP News: बरेली में थाने पर छापेमारी...दीवार कूदकर भागा इंस्पेक्टर, UP पुलिस को कमरे में मिले 9 लाख

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में थाने पर छापेमारी के दौरान दीवार कूदकर भाग निकला। यूपी पुलिस को आरोपी के कमरे से 9 लाख रुपए मिले।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
बरेली में थाने पर पुलिस की छापेमारी
बरेली में थाने पर पुलिस की छापेमारी | Image: Republic

UP Police Station Raid: अक्सर आपने किसी कारोबारी, नेता या फिर किसी अधिकारी के घर, होटल और दुकान पर छापेमारी की खबर सुनी होगी। कभी ये नहीं सुना होगा कि किसी थाने पर रेड डाली गई हो। हालांकि, उत्तर प्रदेश के बरेली से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है।

IPS ऑफिसर मानुष पारिक, एसपी दक्षिण बरेली ने 22 अगस्त, गुरुवार को बरेली के थाने फरीदपुर में छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते ही इंस्पेक्टर रामसेवक थाने की दीवार कूदकर भाग गया। हालांकि, छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर के कमरे से रिश्वतखोरी के 9 लाख रुपए मिले।

इंस्पेक्टर की तलाश में जुटी यूपी पुलिस

चूंकि इंस्पेक्टर उस वक्त चकमा देकर घटनास्थल से भाग निकला, लेकिन अब उसके लिए मुश्किलें बढ़ गई है। यूपी पुलिस अब इंस्पेक्टर की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ये पैसा स्मैक तस्करों को छोड़ने की एवज में लिया गया था और इस मामले में भ्रष्टाचार की FIR दर्ज हुई। उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन लगातार एक्शनम में है।

जल निगम इंजीनियर की हत्या मामले में 2 अरेस्ट

बीते दिन उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में जल निगम के एक अधिशासी इंजीनियर की हत्या के मामले में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक संविदा सहायक इंजीनियर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मृतक के विभाग के ही शख्स ने की हत्या

कोतवाली नगर के विनोवापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले जल निगम के अधिशासी इंजीनियर संतोष कुमार की उम्र 40 साल थी। उनकी शनिवार को उनके कमरे में ही अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरुण चंद्र ने बताया कि जल निगम के अधिशासी इंजीनियर की उन्हीं के विभाग के संविदा सहायक अभियंता अमित कुमार और एक अन्य व्यक्ति प्रदीप ने कथित रूप से हत्या कर दी। इस संबंध में कोतवाली नगर में मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला,अस्पतालों में सुरक्षा के लिए तैनात होंगे हथियारबंद रिटायर्ड आर्मी जवान

Updated 23:23 IST, August 22nd 2024