sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:29 IST, December 17th 2024

UP: बच्चे की हत्या कर शव यार्ड में खड़ी ट्रेन में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन से पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव को यार्ड में खड़ी ट्रेन में फेंक दिया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
UP woman kills stepson, hides body in sewer tank to escape murder charges
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Pixabay/Representative

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन से पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव को यार्ड में खड़ी ट्रेन में फेंक दिया गया। प्रथम दृष्टया यह घटना दुष्कर्म के लिए की गई प्रतीत होती है।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने बताया, “यह घटना रविवार देर रात को हुई। राजस्थान की एक महिला चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची थी और उसे प्रतापगढ़ जाना था।”

उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे वह सो गई तथा इसी बीच उसका पांच वर्षीय बेटा लापता हो गया और काफी तलाश करने के बाद उसके नहीं मिलने पर महिला ने देर रात जीआरपी को इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक व्यक्ति बच्चे को ले जा रहा था। बाद में, सोमवार सुबह रेलवे यार्ड में ट्रेन से एक बच्चे का शव बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान लखीमपुर खीरी निवासी इब्राहीम के रूप में की है। उसे सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना के बारे में पूछे जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी. ने ‘पीटीआई—भाषा” को बताया, ''प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आरोपी ने बच्चे का यौन शोषण करने के लिये घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, बच्चे के गुप्तांगों पर चोट के निशान थे और फोरेंसिक टीमों ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।''

उन्होंने बताया, ''जांच में पता चला है कि बच्चे का अपहरण करने वाला युवक पहले से ही रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में मौजूद था और काफी समय से महिला और उसके बेटे पर नजर रख रहा था। महिला से मेलजोल बढ़ाने के लिए उसने उसके साथ कुछ खाना भी खाया था।''

प्रकाश ने बताया कि जीआरपी फुटेज के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक के साथ और कौन-कौन मौजूद था। आशंका है कि युवक के साथी भी वहां मौजूद रहे होंगे।

अपडेटेड 23:29 IST, December 17th 2024