Published 11:22 IST, June 11th 2024
Surat: डॉक्टर ने हॉस्टल में बुलाई थाई कॉलगर्ल, कमरे में हुआ कुछ ऐसा, चीखती हुई निकली लड़की; फिर...
मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा थाईलैंड की कॉलगर्ल बुलाने पर हंमामा मच गया।
Surat smimer hospital and medical college: किसी ना किसी हरकत को लेकर अकसर विवादों में रहने वाले स्मीमेर हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज फिर सुर्खियों में है। यह कॉलेज सूरत महानगर पालिका द्वारा संचालित किया जाता है। शनिवार रात मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा थाईलैंड की कॉलगर्ल बुलाने पर हंमामा मच गया। कॉलगर्ल के पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर उसकी रेजिडेंट डॉक्टर से कहासुनी हो गई। इसपर वो चीखते-चिल्लाते बाहर निकली तो चौकीदार व अन्य छात्रों को इसका पता चल गया।
मामला कॉलेज प्रशासन तक भी पहुंच गया। कॉलेज के डीन डॉ दीपक होवले ने कहा कि इस मामले की जांच के निर्देश दिये हैं रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोई कार्यवाही होगी।
रेजिडेंट डॉक्टर ने मारा कॉलगर्ल को थप्पड़
जानकारी के मुताबिक सूरत मनपा संचालित स्मीमेर हॉस्पिटल के प्रांगण में ही मेडिकल कॉलेज और हॉस्टल है। शनिवार रात थाई गर्ल बुलाने वाले रेजिडेंट डॉक्टर ने उसे थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद उसने जमकर हंगामा मचाया और सिक्योरिटी केबिन में चली गई। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि लड़की अंग्रेजी में बात कर रही थी. इसलिए उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हुआ।
मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेंद्र जोशी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। थाई लड़की के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी चेक कर जांच कर ही है, शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑर्थोपेडिक्स का डॉक्टर फाइनल ईयर में है। जिसने थाई लड़की को बुलाया था।
मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेस डॉ राजेंद्र जोशी ने बताया कि समय पर समय पर कमरों की चेकिंग होती है। लेकिन शराब की बोलत कभी नहीं मिली है। इस मामले मे जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Updated 13:04 IST, June 11th 2024