sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:46 IST, August 30th 2024

'सॉरी मां, मैंने आपको मार दिया, आई मिस यू', बेटे ने मां की हत्या के बाद लिखा पोस्ट; मच गया हड़कंप

Gujarat: गुजरात के राजकोट से सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
old woman raped and murdered
old woman raped and murdered | Image: Shutterstock

Gujarat: गुजरात के राजकोट से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी और फिर इंस्टा पर पोस्ट करके लिए- 'सॉरी मां, मैंने आपको मार दिया, आई मिस यू।'

आपको बता दें कि इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा गिया। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

ये है पूरा मामला

जानकारी मिल रही है कि ज्योतिबेन गोसांई नाम की महिला मानसिक रूप से बीमार थी। बेटे ने परेशान होकर मां की हत्या कर दी। उसने पुलिस को फोन करके बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे को हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि बेटे ने अपनी मां पर चाकू से वार किया। मां ने जब उससे वो चाकू छीन ली तो उसने अपनी मां के मुंह को कंबल से दबाकर उसकी हत्या कर दी।

पूछताछ में हुआ ये खुलासा

पुलिस आरोपी बेटे से लगातार पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि उसकी मां कई सालों से मानसिक तौर से बीमार चल रही थी। एक दिन उसकी मां ने दवाई लेनी बंद कर दी, जिससे वो काफी आक्रामक हो गई।

आरोपी बेटे का कहना है कि वो अपनी मां को बहुत मिस कर रहा है। इसलिए, उसने इंस्टा पर एक पोस्ट के जरिए अपनी मां को सॉरी बोला और फिर पुलिस को कॉल करके पूरी जानकारी दे दी।

बेटे-बेटी को मां ने कुल्हाड़ी से काट डाला

दूसरी तरफ, मध्‍य प्रदेश के रायसेन जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कलयुगी मां (Mother) ने अपने दो मासूम बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर गर्दन अलग कर दी। इसके बाद उसने दोनों की लाशों को जलाने की कोशिश की और मौके पर फरार हो गई। घर से 20 किमी दूरी पर नरसिंहपुर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर रायसेन पुलिस के हवाले कर दिया। महिला का नाम राधिका है।

ये भी पढ़ेंः धारदार हथियार से पति के किए टुकड़े, फिर प्रेमी के साथ... पत्नी ने बेवफाई में कर दी हद पार

अपडेटेड 18:49 IST, August 30th 2024