पब्लिश्ड 07:44 IST, January 9th 2025
Kerala: अभिनेत्री से यौन उत्पीड़न का मामला,जौहरी बॉबी चेम्मनूर पर आरोप; SIT ने गिरफ्तार किया
मलयालमअभिनेत्री की शिकायत के बाद चेम्मनूर पर गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
मलयालम अभिनेत्री हनी रोज द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के एक मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को मामले के आरोपी एवं कारोबारी बॉबी चेम्मनूर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। चेम्मनूर को बुधवार सुबह वायनाड से हिरासत में लिया गया और शाम को कोच्चि लाया गया।
समाचार चैनलों पर दिखाए गए वीडियो में पुलिस की एक टीम व्यवसायी की कार को रोकती हुई और वायनाड के एक चाय बागान में उन्हें हिरासत में लेती हुई दिखाई दी। बाद में उन्हें कोच्चि ले जाने से पहले पुथुरवायल स्थित पुलिस शिविर ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि चेम्मनूर को शाम करीब साढ़े सात बजे सेंट्रल पुलिस थाने लाया गया और उनकी गिरफ्तारी की गई।
पेशे से जौहरी चेम्मनूर के खिलाफ अभिनेत्री द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए कोच्चि सेंट्रल थाने के सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।अभिनेत्री की शिकायत के बाद चेम्मनूर पर गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
अपनी शिकायत में रोज ने चेम्मनूर पर उनके खिलाफ बार-बार अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए रोज ने कहा कि यह उनके लिए राहत का अहसास कराने वाला दिन है।रोज ने एक समाचार चैनल से कहा कि उन्होंने इस मामले को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के समक्ष उठाया था, जिन्होंने उन्हें दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अपडेटेड 07:44 IST, January 9th 2025