पब्लिश्ड 16:24 IST, September 6th 2024
Punjab: उमेशपाल जैसा हत्याकांड, 6 बदमाशों ने की ताबड़तोड़ 50 राउंड फायरिंग, 3 भाई-बहन की हत्या-VIDEO
पंजाब के फिरोजपुर में 6 बदमाशों ने कार सवार भाई-बहनों को घेकर ताबड़तोड़ 50 राउंड से अधिक गोलियां बरसाई। ये ट्रिपल मर्डर 3 दिन पहले हुआ था, अब CCTV सामने आया है।
Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर में दिन दहाड़े बीच सड़क पर बदमाशों ने खुलकर तांडव मचाया। हौसलों से बुलंद बाइक सवार 6 बदमाशों ने कार सवार भाई-बहनों को घेकर ताबड़तोड़ 50 राउंड से अधिक गोलियां बरसाई। गोली लगने से 3 भाई-बहनों को मौत हो गई है। फिरोजपुर में ये ट्रिपल मर्डर कांड तीन दिन पहले हुआ था, जिसका अब CCTV सामने आया है।
ये घटना फिरोजपुर जिले के गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास की है। बाइक पर आए बदमाशों ने मंगलवार को एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। सरेबाजार हुई गोलीबारी में एक लड़की समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी। अज्ञात बदमाशों ने सफेद रंग की कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों को निशाना बनाया था। बाइक पर सवार बदमाश कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। CCTV में देखा जा सकता है कि बदमाशों ने फायरिंग कर कई मैगजीन की थी।
3 बहन-भाई की मौत
हमले के वक्त कार में 5 चचेरे बहन-भाई सवार थे। जिसमें 3 बहन-भाई की गोली लगने से मौत गई और 2 चचेरे भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। 50 राउंड से अधिक हुई फायरिंग की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा था। CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर किस तरह बेखौफ थे। रिहायशी और भीड़-भाड़ वाले इलाके में लगातार गोलियां बरसाते रहे। CCTV से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले से कार की रेकी की थी।
अगली महीने थी लड़की की शादी
इस गोलीकांड में जान गंवाने वाली जसप्रीत कौर की अगले महीने शादी होनी थी। वो अपने भाईयों के साथ अपनी शादी के लिए कुछ लोगों को निमंत्रण देने के लिए कार से जा रही थी। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार 6 अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जसप्रीत की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। दिलदीप सिंह और आकाशदीप सिंह ने थोड़ी देर में दम तोड़ दिया।
दिलदीप का है आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। दिलदीप का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह हाल ही में एक मामले में पैरोल पर रिहा हुआ था। इस बीच, फिरोजपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौम्या मिश्रा ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। हम आरोपियों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 'धारा 370 दोबारा जम्मू-कश्मीर में कभी लौटकर नहीं आएगी', संकल्प पत्र जारी करने के दौरान बोले अमित शाह
अपडेटेड 16:58 IST, September 6th 2024